MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंदसौर जिले में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार कर ध्वस्त किया जा रहा है।
भारी मात्रा में अवैध देशी शराब
मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में अवैध देशी शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। चंदवासा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडी मात्रा में अवैध रूप से शराब परिवहन होने वाली है।
2 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भेरू रुंडी के सामने बघुनिया से आने वाले कच्चे रास्ते से होकर के बोरखेड़ी रेडका कालबेलिया के डेरे वाले रास्ते पर नाकाबंदी की गई। एक सेलेरियो कार आती दिखाई दी, रोकने पर आरोपी द्वारा कार छोड़कर के भागने का प्रयास किया। पुलिस ने 02 आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
20 पेटी अवैध शराब जप्त
पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है। शराब की कीमत लगभग 63 हजार रुपए बताई जा रही है। कार की कीमत 05 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया।पूछताछ की जा रही है किसके पास से शराब लाया था किसको देने जा रहा था।
ये भी पढ़ें:
MP News, नशा मुक्ति अभियान, बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार, Drug de-addiction campaign, big action, 20 cases of illicit liquor, two arrested, एमपी न्यूज़, मंदसौर पुलिस, चंदवासा चौकी पुलिस, Mandsaur Police, Chandwasa Chowki Police