/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/01-11.jpg)
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर में एक 3 साल के बच्चे का मासूमियत और दिल को गुदगुदाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो साल का बच्चा अपनी मां की डांट से गुस्सा होकर देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गया और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो, वो मुझे मारती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/02-8-859x540.jpg)
गृहमंत्री ने की बच्चे से बात
इस बच्चे का एक वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे से फोन कॉल पर बात की। उन्होंने बात करते हुए उससे पूछा की उसको क्या चाहिए, तो बच्चे ने पहले चॉकलेट कहा फिर साइकिल। इस पर गृहमंत्री ने बच्चे से कहा कि दिवाली पर उसे चॉक्लेट और साइकिल मिल जाएगी। बच्चे से बातचीत करते हुए गृहमंत्री का वीडियो भी सामने आया है।
गृह मंत्री @drnarottammisra ने आज बुरहानपुर में मम्मी की शिकायत करने वाले बच्चे से की बात। दीपावली पर प्यारे बालक हमजा को चॉकलेट और साइकिल उपहार में देंगे।@spburhanpur@proburhanpur#JansamparkMPpic.twitter.com/GwXVk271mJ
— Home Department, MP (@mohdept) October 18, 2022
पापा के साथ पुलिस चौकी आया
बता दें कि यह पूरा मामल बुरहानपुर के नेपानगर का है। यहां एक तीन साल के बच्चे की मासूमियत ने स्थानीय पुलिस से लेकर गृह मंत्री तक का दिल जीत लिया। यह मासूम बच्चा पुलिस थाने में अपने पापा के साथ पुलिस चौकी आया। यहां उसने पुलिस से कह कि वो उसकी अम्मी को जेल में डाल दें। वो मुझे मारती हैं।
काजल लगाने के दौरान प्यार से मारा था मां ने
बच्चे के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर में बच्चे को उसकी मां नहलाने-धुलाने के बाद काजल लगा रही थीं। बेटा ना-नुकर कर रहा था तो अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया, जिसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। बच्चे की इश मासूमियत भरी शरारत का वीडियो चौकी में मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जरूर पढ़ें- MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
जरूर पढ़ें- Chhath Special: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन, बुकिंग की नहीं रहेगी परेशानी
जरूर पढ़ें- Cyber ​​Crime Insurance Cover: साइबर क्राइम का शिकार हुए तो मिलेगा बीमा कवर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें