/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-4.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को अभिनेता आमिर के एक विज्ञापन सहित पांच मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं। फिल्म अभिनेता आमिर खान को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए।गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा एक निजी बैंक के लिए किए गए विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि निजि बैंक के लिए किए विज्ञापन को मैंने भी देखा है, वह ठीक नहीं है। मेरे पास भी शिकायत आई है। आमिर खान को किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत नहीं है।
गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलेगा
नशा मुक्ति अभियान पर गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त है। प्रदेश में सभी हुक्का लाउंज बंद कर दिए गए हैं। अब प्रदेश में जल्द ही तंबाकू-गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम ने नशा मुक्ति अभियान पर सरकार के एक्शन पर कहा कि सरकार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त है। पुलिस नशे के कारोबारियों को नहीं छोड़ेगी। जल्द ही गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। गृहमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक अबतक 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। वहीं नशे के अवैध कारोबार में लिप्त 5 हजार 764 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं 5 हजार 790 को आरोपी बनाया गया है। चार दिन में NDPS एक्ट के तहत 360 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल लोक” के इस शिवलिंग का रहस्य
'महाकाल लोक' पीएम की परिकल्पना
गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और धर्म को वैश्विक पटल पर पुनः महिमामंडित करने वाले दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार। उन्होंने कहा कि पीएम की मंशा के अनुसार महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया है। कल उज्जैन में अलौकिक दृश्य मन मोह रहे थे।
जरूर पढ़ें-Mahakal Lok: क्या होता है “लोक” का मतलब !
कोरोना के 18 नए केस
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18 नए केस आए हैं। वहीं 11 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 96 एक्टिव केस हैं, वहीं संक्रमण दर 0.45% और रिकवरी रेट 98.70% है।
जरूर पढ़ें- CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
कांग्रेस पर कसा तंज
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का परिणाम पूरे देश को पता है, फिर भी 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी को क्यों परेशान किया जा रहा है, यह समझ से परे है। कांग्रेस की बैठक पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं। उम्र का तकाजा है, उनको बैठकें करने दो। भाजपा सरकार पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस पार्टी अंतर्मुखी होकर पहले अपने अंदर के सच को देख लें, तो उनके लिए अच्छा होगा।
जरूर पढ़ें-MP teacher recruitment : बढ़ गई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख, यहां देखें जानकारी
जरूर पढ़ें-mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us