Advertisment

MP News: आज नवनियुक्त डॉक्टर्स को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, CM Shivraj कर स​कते हैं बड़ी घोषणाएं

आज सीएम हाउस में CM Shivraj नवनियुक्त डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस दौरान वे कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Samvida karmachari: संविदा कर्मचारियों को लेकर CM की बड़ी घोषणा, अनुबंधता की प्रक्रिया की समाप्त, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेंगी सारी सुविधाएं

भोपाल। MP Bhopal News: मध्यप्रदेश को आज नए डॉक्टर्स की सौगात मिलने वाली है। मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीएम हाउस में नवनियुक्त कलेक्टर्स को आज नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जिसके बाद ये डॉक्टर्स मरीजों को अपनी सेवाएं देने लगेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज डॉक्टर्स को लेकर कोई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

Advertisment

सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम

आपको बता दें MPPSC से चयनित हुए 200 डॉक्सर्ट और माइक्रोबायोलाजिस्ट को आज सीएम शिवराज सिंह चौहान नियुक्ति पत्र देंगे। सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में 200 डॉक्टर्स एकट्ठे होंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि चुनावी साल है ऐसे में इस दौरान सीएम शिवराज डॉक्टर्स को लेकर कोई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। चयनित डॉक्टरों में चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ शामिल हैं।

चयनित माइक्रोबायोलाजिस्ट की पदस्थापना खाद्य एवं औषध‍ि प्रशासन में की जाएगी। जिससे खाद्य पदार्थों के माइक्रोबायोलाजिकल सैंपलों की जांच भी हो सकेगी। अभी खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया, फंगस आदि जीवाणुओं की मौजूदगी होने का पता नहीं चल पाता।

MP News, mp bhopal news, MP newly appointed doctors , MP doctors appointment letters, CM Shivraj

Advertisment

cm shivraj MP news MP Bhopal News MP doctors appointment letters MP newly appointed doctors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें