भोपाल। MP Bhopal News: मध्यप्रदेश को आज नए डॉक्टर्स की सौगात मिलने वाली है। मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीएम हाउस में नवनियुक्त कलेक्टर्स को आज नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जिसके बाद ये डॉक्टर्स मरीजों को अपनी सेवाएं देने लगेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज डॉक्टर्स को लेकर कोई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम
आपको बता दें MPPSC से चयनित हुए 200 डॉक्सर्ट और माइक्रोबायोलाजिस्ट को आज सीएम शिवराज सिंह चौहान नियुक्ति पत्र देंगे। सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में 200 डॉक्टर्स एकट्ठे होंगे। ऐसा भी माना जा रहा है कि चुनावी साल है ऐसे में इस दौरान सीएम शिवराज डॉक्टर्स को लेकर कोई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। चयनित डॉक्टरों में चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ शामिल हैं।
चयनित माइक्रोबायोलाजिस्ट की पदस्थापना खाद्य एवं औषधि प्रशासन में की जाएगी। जिससे खाद्य पदार्थों के माइक्रोबायोलाजिकल सैंपलों की जांच भी हो सकेगी। अभी खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया, फंगस आदि जीवाणुओं की मौजूदगी होने का पता नहीं चल पाता।
MP News, mp bhopal news, MP newly appointed doctors , MP doctors appointment letters, CM Shivraj