Advertisment

MP News: आज 6 हजार से ज्यादा कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम करेंगे नक्शे का वितरण

MP News:  मध्यप्रदेश में आज जनता को मुख्यमंत्री शिवराज बड़ी सौगात देने वाले हैं। जहां सीएम 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध करने संबंधी आदेश जारी करेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal News: ये कॉलोनियां हुईं वैध, CM ने कहा, अब अवैध बनीं, तो अफसर होंगे जिम्मेदार

भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश में आज जनता को मुख्यमंत्री शिवराज बड़ी सौगात देने वाले हैं। जहां सीएम 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध करने संबंधी आदेश जारी करेंगे। इन कॉलोनियों के वैध होने को बाद सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे शासकीय योजनाओं का लाभ, नक्से की अनुमति आदि मिलना शुरू हो जाएगी।

Advertisment

MLA Rambai Action: पुलिस से भिड़ीं पथरिया विधायक रामबाई, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल

गृहमंत्री ने दी थी जानकारी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय निकायों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नये नियम बनाये गए।

Shivraj Cabinet Meeting: आज संविदा नियुक्ति के नियमों सहित कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Advertisment

मिलेगी मूलभूत सुविधाएं

इन नियमों के तहत 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया की गई है। इन कॉलोनियों के वैध होने से यहाँ के रहवासियों को बैंक लोन, मकान बनाने की अनुमति, मकान का नक्शा एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चौहान 23 मई को मुख्यमंत्री निवास में अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर भोपाल की वैध घोषित कॉलोनियों के रहवासियों को मकानों के नक्शे वितरित करेंगे।

Shani Vakri 2023: जून 2023 में शनि वक्री कब होंगे?

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने क्या कहा

नगरीय निकायों कार्यक्रम उन नगरीय निकायों में भी होगा। जहाँ पर अवैध कॉलोनियाँ (Illegal Colony)वैध घोषित की गई हैं। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि और वैध कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित रहेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने बताया है कि नगरपालिक निगमों में 2282 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 1032 अभिन्यास को अंतिम रूप देकर 929 कॉलोनियों में भवन निर्माण अनुज्ञा प्रारंभ कर दी गई।

इसी तरह नगर पालिका परिषद (MP News) एवं नगर परिषदों में 3792 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 299 कॉलोनियों के अभिन्यास प्रकाशित कर दिये गए हैं। नियमानुसार समस्त कार्यवाही जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Advertisment

Shani Vakri 2023: जून 2023 में शनि वक्री कब होंगे?

June Grah Gochar: जून में कौन सा ग्रह, कब बदलेगा अपनी चाल, जानें

News hindi news MP Breaking News india news in hindi MP news khabar bharat Badi Khabar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें