भोपाल। MP News: आचार संहिता के पहले सीएम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि आज वे बुरहानपुर में राज्य स्तरीय लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए।
सीएम का उद्बोधन
- बुरहानुपर में चल रहे राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा कि आपकी जिंदगी में अंधेरा दूर करने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं महिला सशक्तिकरण की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं, मैं शिवराज हूं।
- मैं तो कहता हूं मन से कहता हूं। बहनों को संबोधित करते हुए मैं अपनी बहनों को मजबूत बना दूं, इसलिए भगवान ने मुझे भेजा है। ये मध्यप्रदेश की धरती है इस पर मैंने तक किया कि महिलाओं के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। बेटियां धरती पर बोझ मानी जाती थी। कई जगह कोख को कत्लखाना बना दिया। इसी कारण बेटियों की संख्या घटने लगी। क्योंकि बेटियों को बोझ मानता है समाज। बेटियों के बिना संसार नहीं चल सकता।
- भाई के नाते एक बात कहना चाहता हूं बहन और बेटियों का सम्मान करो, तभी आगे बढ़ेंगे।
- ये कहते हुए मुझे संतोष है कि जैसे ही मैंने मुख्यमंत्री बनते हुए सबसे पहले बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना शुरू की। आज मैं पूरी कहानी सुनाता हूं। जब बेटी पैदा होगी तो लाड़ली लक्ष्मी बन जाएगी। आज मेरे पास 46 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। आज मैं नहीं बोल रहा मेरी आत्मा बोल रही है।
- किसानों के लिए फसल बीमा कराउंगा। जी जान से काम करूंगा।
- अगर मैं आधी सीटों पर रिजर्वेशन नहीं देता को कोई चुनाव लड़ने देता क्या। हमने तय किया कि आधी सीटों पर चुनाव लड़तीं क्या। इनके हाथ में सरकार आएगी तो ये बेहतर ढ़ंग से काम करेंगी। पुलिस में भी 20 प्रतिशत भर्ती का फैसला मैंने दिया।
- ये सब इसलिए क्योंकि तुम बदलो, हम सभी दुनिया बदलें। लोग कहते थे ये फ्री में बांटता है तो ये बांटूगा, ये बहनों का हक है।
- 1250 रुपए खाते में आएंगे। व्यवस्था बनती जाएगी तो 1500 रुपए करूंगा। धीरे—धीरे पैसे बढ़ाता जाउंगा।
- किसानों के लिए फसल बीमा कराउंगा। जी जान से काम करूंगा।
- वो दिन मेरे लिए चैन का दिन होगा जब एक हजार बेटों पर एक हजार बेटियां होंगी।
- बहनों की आमदनी हर महीने 10 हजार रुपए कराएगा।
बुरहानपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
आज सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर में राज्य स्तरीय लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। तो वहीं
बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वे यहां पर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।
मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
सीएम बालाघाट विधि कॉलेज और विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन भी करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। आज के कार्यक्रम में संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण भी करेंगे। आपको बता दें यहां पर 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय ITI बनेगा। तो वहीं आज सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत स्टाइपेंड का वितरण करेंगे।
mp news, ladli behna yojna, mp news in hindi, cm shivraj burhanpur visit, ladli bahna, mp breaking news, bansal news