भोपाल। MP News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज प्रदेश के करीब तीन जिलों में एक हजार से अधिक जोड़ों का विवाह सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें सीएम शिवराज वीसी के माध्यम से जुड़कर नए वर—वधु को आशीर्वाद देंगे। आपको बता दें सीएम शिवराज इस समय ओंकारेश्वर में हैं। जहां से वे वीसी के माध्यम से शामिल होंगे।
MP Election 2023: दीपक जोशी भोपाल के लिए रवाना, बहिन ने लगाया तिलक, समर्थकों ने भेंट किया फरसा
इन जिलों में होने हैं विवाह कार्यक्रम — MP News:
आपको बता दें आज बैतूल में 632, दतिया में 201, श्योपुर में 200 कन्याओं का सामुहिक विवाह होना है। जिसके शुरूआत सुबह से होगी। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान वीसी के माध्यम से शामिल होकर नए जोड़ों से बात करेंगे।
MP Damoh News: दमोह में कांग्रेस नेता का कुएं में मिला शव, मामले में जुटी पुलिस
ओंकारेश्वर दौरे पर हैं सीएम — MP News:
आपको बता दें सीएम ने इस वक्त सीएम ओंकारेश्वर Omkareshwar दौरे पर चल रहे हैं। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। शुक्रवार को उन्होंने ओंकार महाराज के दर्शन किए। आपको बता दें CM शिवराज, आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना स्थल का निरीक्षण भी करने गए हैं।
कहां कितने विवाह — MP News:
बैतूल में 632 कन्याओं का होगा विवाह
दतिया में 201 कन्याओं का होगा विवाह
श्योपुर में 200 कन्याओं का होगा विवाह
जीवन संगिनी को विवाह वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/I2uxt0PhpQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 5, 2023
जीवन संगिनी को दी थी शुभकामनाएं
ओंकारेश्वर में जहाँ आचार्य शंकर को अपने गुरु एवं अद्वैत ज्ञान की प्राप्ति हुई, ऐसी पुण्यभूमि पर ₹2500 करोड़ की लागत से हो रहे एकात्म धाम के निर्माण कार्य की प्रोजेक्ट टीम व इंजीनियरिंग लीड बहन श्वेता खरे जी के साथ समीक्षा की। जब एकात्मता का यह वैश्विक केंद्र अपने पूर्ण रूप में साकार होगा, तब भारत की महान आध्यात्मिक संस्कृति की विराट आभा से समस्त संसार चकित एवं आलोकित होगा।
यह भी पढ़ें:
1 MP Election 2023: दीपक जोशी के घर समर्थकों का जमावड़ा, आज कांग्रेस का थाम सकते हैं हाथ
2 Rajouri Encounter: उत्तरी सेना के कमांडर ने राजौरी में मुठभेड़ स्थल का किया दौरा
3 PM Modi को फ्रांस आने का न्योता, राष्ट्रपति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर आने का रिक्वेस्ट किया
4 Delhi High Court: दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चें, अदालत ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को किया तलब
4