Advertisment

MP News: अंधविश्वास की घटना को रोकने के लिए वन विभाग कर रहा सतर्क, बुंदेलखंड और खंडवा में हुई थी घटना

MP News: बुंदेलखंड जैसे इलाकों में अंधविश्वास लोगों पर कितना हावी है। इसका एक और उदहरण फिर इस क्षेत्र में देखने को मिला।

author-image
Bansal news
MP News: अंधविश्वास की घटना को रोकने के लिए वन विभाग कर रहा सतर्क, बुंदेलखंड और खंडवा में हुई थी घटना

MP News: बुंदेलखंड जैसे इलाकों में अंधविश्वास लोगों पर कितना हावी है। इसका एक और उदहरण फिर इस क्षेत्र में देखने को मिला। जहां टीकमगढ़ जिले में सांप के काटने पर ग्रामीण पीड़ित को अस्पताल ना ले जाकर झाड़फूंक के चक्कर में उलझ गये।

Advertisment

जिले के बगाजमाता मंदिर में दो महिलाओं को सांप ने डस लिया। लेकिन महिलाओं की हालत बिगड़ने पर भी परिजन दोनों को अस्पताल नहीं ले गए बल्कि घंटों झाड़फूंक का खेल चलते रहा और इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही।

अंधविश्वास अभी भी जारी

आज भले ही विज्ञान के जरिये इंसान चांद तक पहुच गया है लेकिन बुंदेलखंड जैसे पिछड़े इलाकों में आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे टीकमगढ़ जिले की जहां अंधविश्वास के चलते सांप के काटने बाले लोगों को अस्पताल न ले जाकर झाड़फूंक कराने पर विश्वास रखते हैं।

ऐसा ही मामला टीकमगढ़ के बगाजमाता मंदिर में देखने को मिला जहां सांप के डसने पर 2 महिलाओं को घंटों मंदिर में झाड़फूंक कराते रहे।

Advertisment

घंटों हुई झाड़फूंक

महिलाओं की हालत बिगड़ने पर भी परिजन दोनों महिलाओं को अस्पताल नहीं ले गए। घंटों झाड़फूंक चलती रही और सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ ये नजारा देखती रही। स्थानीय लोगों ने सूचना प्रशासन की दी पर परिजन झाड़फूंक ले लिये अड़े रहे।

आस्था और अंधविश्वास को लेकर अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जो हैरान करने के साथ कई सवाल भी खड़े करते हैं। हालिया मामला खंडवा का है। जहां दो जगहों से चौकाने वाली तस्वीरें सामने आईं।

नाग देवता के दर्शन का अंधविश्वास

पहला मामला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का है। जहां एक महिला ने सपने का हवाला देकर नाग देवता के दर्शन देने की बात कही। जिसके बाद 1 या 2 दिन नहीं, 9 दिनों तक पूजा-पाठ का दौर चला। कई लोगों की भीड़ जुटी। वन विभाग ने सांप का रेस्क्यू किया तो पता चला कि सांप की रीढ़ की हड्डी टूटी है। जिस वजह से वो हिल नहीं पा रहा था।

Advertisment

महिला ने गले में ही लटका सांप

वहीं दूसरा मामला मूंदी का है। जहां महिला ने गले में ही सांप लटका लिया।। इसे देखने और पूजा-पाठ करने लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों मामलों को लेकर वन विभाग समझाइश दे रहा है और साथ ही कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी भी।

ये भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: ये 4 राशियां आज हैं मुकद्दर का सिकंदर, पाएंगे मनचाहा सुख, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

MP Election 2023: रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दे सकते हैं सीएम शिवराज, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Advertisment

Aaj Ka Mudda: 23 का चुनाव, बुंदेलखंड का रण मैदान में उतरेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज

Khandwa MP News: मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले लिपट गया नाग, फिर लोगों ने किया यह काम

MP news madhya pradesh news MP Samachar Tikamgarh news cobra wrapped woman neck
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें