/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hari-jhandi.jpg)
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत तीन नई मेमू ट्रेन सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। चौहान ने यहां मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन तीन नई मेमू ट्रेनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करते हुए कहा, मध्यप्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए तीन नई मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आज प्रारंभ की जा रही हैं।
ये ट्रेन जीपीएस, डिजिटल डिस्पले, सीसीटीवी, बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से आमजन तेज गति से सुविधापूर्ण यात्रा कर सकेंगे और खासतौर से रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेल, सड़क एवं फोन कनेक्टिविटी निरंतर बढ़ रही है। मध्य प्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4,800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1426147111171608579?s=20
आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगी ट्रेनें...
बता दें कि इन ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ये ट्रेनें सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी-बीना के बीच दौड़ेंगी। ये ट्रेनें अनारक्षित होंगी और इनमें 8 डिब्बे लगाए गए हैं। इन ट्रेनों में एक बार में 650 यात्री सफर कर सकते हैं। इन ट्रेनों में जीपीएस की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। ये ट्रेनें सीसीटीवी और बॉयो टॉयलेट की सुविधाओं से भी लैस है। बता दें कि इन ट्रेनों को सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें