छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कम से कम 23 व्यक्तियों के कथित रूप से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्माण श्रमिकों के लिये संचालित कल्याणकारी योजना से कथित रूप से 46 लाख रुपये से अधिक लिए जाने के मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) हरेन्द्र नारायण द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के बोहनाखैरी गांव में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर रुपए लिए जाने के मामले में ग्राम बोहनाखैरी के पंचायत सचिव राकेश चंदेल, ग्राम रोजगार सहायक संजय चौरे एवं भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय पंचायत समन्वयक अधिकारी सुनील अधवान को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, इन तीनों के विरूद्ध चौरई थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने जैसे प्रकरण में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। अधिकारियों के अनुसार बोहनाखैरी गांव की आबादी 2800 लोगों की है। पिछले दो वर्षों में 106 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुए हैं।
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने छिंदवाड़ा जिले में कम से कम 23 व्यक्तियों के कथित रूप से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित कल्याणकारी योजना से 46 लाख रुपये लिए जाने के मामले में जांच के निर्देश दिये थे। पटेल ने एक बयान में कहा था कि छिंदवाड़ा जिले के बौहनाखैरी गांव में 23 व्यक्तियों के फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के साथ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा था कि 23 व्यक्तियों का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनना और उनके नाम पर राशि का आहरण करना बेहद चिंताजनक है। समाचार पत्रों का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया था कि बौहनाखैरी गांव में 23 लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए दो-दो लाख रुपये की राशि निकाली गई। इस मामले में श्रमिक विनोद पाल ने बताया कि मैं जिन्दा हूं और मुझे मृत दिखाकर किसी ने दो लाख रुपये निकाल लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार बौहनाखैरी गांव की आबादी 2800 लोगों की है। पिछले दो वर्षों में 106 लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुए हैं।