जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन डिब्बे के बाथरूम में युवक ने फाँसी लगा ली। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्रैन डिब्बे से बदबू आने लगी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन डिब्बे के बाथरूम से जिस व्यक्ति का शव मिला है वह कटनी का रहने वाला था और 6 अक्टूबर को कटनी से कोटा जाने के लिए ट्रेन में बैठा था।
सफाई कर्मी को आई बदबू
जानकारी के मुताबिक कोटा एक्सप्रेस ट्रेन जब जबलपुर स्टेशन पहुंची तो सफाई कर्मी को बदबू का एहसास हुआ। देखते ही देखते सफाई कर्मी बदबू से बेहाल हो गए। वहीं उन्होंने देखा कि S8 के डब्बे में बने बाथरूम से बहुत तेज बदबू आ रही थी। जिसके बाद सफाई कर्मियों ने इस बात की जानकारी रेलवे स्टाफ को दी जहां जीआरपी की मौजूदगी में बाथरूम को तोड़ा गया। तोड़ने पर बाथरूम के अंदर एक युवक की लाश पानी सप्लाई की पाइप से लटकी हुई मिली। वहीं जांच पड़ताल के बाद युवक की पहचान सैमसन के रूप में हुई जो कटनी का रहने वाला है,6 अक्टूबर को वह कटनी से कोटा के लिए बैठा था लेकिन कोटा नहीं पहुंचा। उसने रास्ते में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस से मामला इस मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।