Advertisment

पंचायत में हुए करोड़ों का भ्रष्टाचार: कागजों सहित लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचा था किसान, अब मिलेगा न्याय

MP News: नीमच में किसान पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की कुंडली लेकर जनसुनवाई में लोट लगाते हुए पहुंचा। अब इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है।

author-image
Rohit Sahu
पंचायत में हुए करोड़ों का भ्रष्टाचार: कागजों सहित लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचा था किसान, अब मिलेगा न्याय

MP News: नीमच कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति कागजों की माला पहनकर और चप्पल सिर पर रखकर पहुंचा, जिसने प्रशासन को हैरान कर दिया। सिंगोली तहसील के मुकेश प्रजापति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी, लेकिन 7 सालों से कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने इस मामले में 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर तीन दिन में शिकायतों की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

भ्रष्टाचार का कच्चा चिठ्ठा लेकर अजगर तरह लोट लगाई

नीमच के मुकेश प्रजापति नाम के व्यक्ति ने अपने गांव की पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की फाइलें अपने शरीर में पूंछ की तरह बांधकर अजगर की तरह लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचा। युवक ने अधिकारियों पर भी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। इसलिए युवक इस तरह लोट लगाकर जनसुनवाई में पहुंचा और इंसाफ की मांग की। युवक ने अपने सिर पर चप्पल रखकर भी विरोध जताया। मुकेश ने बताया कि वे पिछले 7 सालों से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। थक हारकर उन्होंने अपनी बात पहुंचाने के लिए यह तरीका चुना।

सरपंच पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप

मुकेश प्रजापति ने अपने ग्राम पंचायत के सरपंच पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत और सबूतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। नीमच एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि इस मामले में पहले भी जांच हो चुकी है और कलेक्टर ने विधिवत जांच के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को जांच के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में प्रशासनिक बदलाव: लक्ष्मीकांत फिर बने एमपीनगर के एसडीएम, आशुतोष को शहर का जिम्मा, इन चार तहसीलदारों का भी तबादला

Advertisment

कलेक्टर कमेटी बनाकर 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

Image

नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मुकेश प्रजापति के आरोपों के बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जिसका नेतृत्व एसडीएम जावद राजेश शाह करेंगे। कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को शिकायतों का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान होने के बाद आवेदक को लिखित में सूचित किया जाए।

यह भी पढ़ें: Breaking News: Mohan Cabinet में आखिर क्यों नही आई तबादला नीति, अब कैसे होंगे तबादले?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें