Advertisment

MP News: एचआईवी पीड़ित 5 महिलाओं में से चार की पुख्‍ता इंतजाम के बीच की नसबंदी, एक गर्भवती

MP News: एचआईवी पीड़ित 5 महिलाओं में से चार की पुख्‍ता इंतजाम के बीच की नसबंदी, एक गर्भवती, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिकॉर्ड में पांच महिलाएं

author-image
Bansal news
MP News: एचआईवी पीड़ित 5 महिलाओं में से चार की पुख्‍ता इंतजाम के बीच की नसबंदी, एक गर्भवती

उज्‍जैन। MP News एचआईवी एड्स से पीड़ित चार महिलाओं का पूरी सुरक्षा और पुख्‍ता इंतजाम, सतर्कता के बीच सफल ऑपरेशन किया गया।

Advertisment

यह डॉक्‍टरों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। बता दें ये सबसे ज्‍यादा रिस्‍की नसबंदी ऑपरेशन (MP News) एमपी के उज्‍जैन के जिला अस्‍पताल के अंतर्गत संचालित चरक अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर में किए गए हैं।

बता दें कि चरक अस्पताल में पांच में से चार ऐसी महिलाओं की नसबंदी की गई है जो महिलाएं एचआईवी एड्स से पीड़ित हैं।

चरक हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने अस्पताल की ओटी ऑपरेशन थियेटर में एक दिन में दो और दूसरे दिन दो, इस तरह से कुल चार महिलाओं की नसबंदी की है।

Advertisment

इस दौरान नसबंदी करने वाला स्टाफ संक्रमित न हो और सुरक्षित रहें, इसके लिए सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय व इंतजाम किए गए।

एक महिला गर्भवती होने से नहीं की नसबंदी

(MP News) एमपी के उज्‍जैन के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिकॉर्ड में एचआईवी एड्स से पीड़ित पांच महिलाएं चिन्हित हैं। जिनमें से एक महिला गर्भवती हैं।

इसके चलते उसकी नसबंदी नहीं की जा सकी है। एचआईवी संक्रमित महिलाओं की नसबंदी करने से मना करने की बजाय (MP News) एमपी के उज्‍जैन के अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ ने इसे चुनौती के रूप में लिया और साहस व तकनीक का उपयोग करके नसबंदी ऑपरेशन करके दिखाया। जिसकी सराहना भी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में की जा रही है।

Advertisment

संबंधित खबर:Bhopal Street Dog Bite: कुत्तों की नसबंदी का 1 करोड़ बजट, फिर भी राजधानी में क्यों हो गई 5 साल में दोगुनी संख्या

दो दिन में चार नसबंदी

बता दें कि (MP News) एमपी के उज्‍जैन स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में एचआईवी संक्रमित पांच महिलाएं रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से चार महिलाओं की नसबंदी की गई।

जिसमें दूरबीन पद्धति का उपयोग किया गया। पहले दिन दो महिलाओं की तथा दूसरे दिन दूसरी दो महिलाओं की नसबंदी की गई।

Advertisment

बता दें स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के द्वारा मप्र शासन के मार्गदर्शन में जनसंख्या नियंत्रण और एचआईवी एड्स के संक्रमण से जन्म लेने वाले बच्चे को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

संबंधित खबर:MP News: स्वास्थ्य कैंप फैली अव्यवस्थाएं, 40 महिलाओं की नसबंदी हुई, एक बेड पर लिटाए दो मरीज

अलग ओटी तैयार की

चरक अस्पताल के डॉक्‍टरों के अनुसार ओटी की पूरी टीम ने पूर्ण रूप से सावधानी बरती है। इसके बाद एक-एक करके चार महिलाओं की नसबंदी की गई।

ऑपरेशन से पूर्व ओटी का फ्यूमीगेशन किया और उपकरणों का स्टेरिलाइज किया गया। इसके लिए चरक हॉस्पिटल में अलग से ओटी तैयार की गई है। ओटी के डॉक्‍टरों ने बताया कि यह बहुत रिस्की तो था लेकिन मां से बच्चों में एड्स का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नसबंदी ऑपरेशन जरूरी था। जिसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया।

संक्रमण से बचने ऐसे की तैयारी

एड्स से पीड़ित महिलाओं का नसंबदी ऑपरेशन किसी बड़ी रिस्‍क से कम नहीं है। डॉक्‍टरों की टीम ने भी इसे एक चैलेंज के रूप में स्‍वीकार किया।

एड्स से पीड़ित महिलाओं के ऑपरेशन से पहले डॉक्टर और स्टाफ नर्स आदि ने पीपी किट, डबल हैंड ग्लोब्ज समेत डिस्पोजल सामग्री का उपयोग किया।

ऑपरेशन के ओटी में उपयोग की गई डिस्पोजल सामग्री को पूरी तरह से नष्ट करवा दिया गया ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उपकरण आदि का भी एक ही बार उपयोग किया, जिन्हें स्टेरिलाइज करने के लिए रखा गया तथा ऑपरेशन थियेटर को सोडियम हाइपो क्लोराइड से डिस इन्‍फेक्टिव किया गया।

(MP News) एमपी के उज्‍जैन के सिविल सर्जन जिला अस्‍पताल के अनुसार ऑपरेशन के बाद डिस्पोजल सामग्री को नष्ट करवा दिया गया ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे।

ये भी पढ़ें:

Ayodhya Ram Mandir Pran-Pratistha Live: आ गई अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की घड़ी, PM मोदी ने संकल्प के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत की, 84 सेकंड में पूरा विधान

Learn From Ram: राम नाम को अपने भीतर भी करें आत्मसात, सबका जीवन होगा सार्थक और खुशहाल

Ram Mandir: राजधानी में दिवाली सा नज़ारा, राम धुन, भजन और सुंदरकांड से गूंजा भोपाल शहर

CG Ayodhya Ram mandir: राममय हुआ ननिहाल, रायपुर में बाहुबली हनुमान बने आकर्षण, जानें आज छत्तीसगढ़ में कहां क्या कार्यक्रम

MP Ayodhya Ram mandir: ओरछा से 449 साल बाद अयोध्या के नए मंदिर में शयन के लिए आएंगे प्रभु श्रीराम

hindi news Bansal News mp news in hindi ujjain news charak hospital district hospital Ujjain health news Ujjain HIV aids hiv aids news MP News madhya pradesh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें