MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने परीक्षा के परिणाम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (SSE) 2023 का परिणाम जुलाई महीने के अंत में जारी होगा, जबकि राज्य सेवा परीक्षा 2022 (state service exam 2022) के इंटरव्यू अगस्त महीने के अंत में शुरू होंगे।
बता दें कि MPPSC SSE 2024 के प्रीलिम्स का रिजल्ट भी अगस्त माह के दूसरे सप्ताह तक जारी करने की तैयारी है।
2023 के परीक्षा को कोर्ट ने ठहराया था गलत
प्री एग्जाम 2023 के दो प्रश्नों को हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा गलत ठहराया गया था। कोर्ट ने PSC-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के एक प्रश्न को गलत मानते हुए उसे डिलीट करने के निर्देश दिए थे।
कोर्ट ने एक और प्रश्न को गलत माना था। दो प्रश्नों के गलत होने के बाद मेरिट लिस्ट में बदलाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि कोर्ट ने बाद में इस पर स्टे ऑर्डर लगा दिया था।
50 से ज्यादा जिलों में बनाए थे 461 परीक्षा केंद्र
इस बार MPPSC की परीक्षा में एक लाख 53 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। अकेले इंदौर में 83 केंद्र बनाए गए, जिनमें 27 हजार अभ्यर्थी बैठे थे।
राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के 110 पद और राज्य वन सेवा (State Forest Service) के 14 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
PSC का पेपर लीक होने की उड़ी थी अफवाह
परीक्षा से एक दिन पहले PSC का पेपर लीक होने की अफवाह उड़ी थी। सोशल मीडिया पर एक पेपर वायरल हो रहा था, जिसे परीक्षा का पेपर बताया जा रहा था।
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने इसे misleading बताया था। उन्होंने कहा था कि परीक्षा में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। हालांकि कोई पेपर लीक नहीं हुआ था।