Advertisment

MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला

MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला Court's decision on four SIMI terrorists

author-image
Bansal News
MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला

भोपाल। सिमी के चार आतंकियों को शुक्रवार के दिन उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इनमें सिमी का मास्टर माइंड अबू फजल भी शामिल है। वहीं जमानत से पेशी पर आए आतंकी उमर और सादिक को धारा-16 औऱ 4/5 UAPA एक्ट में ट्रिपल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

Advertisment

साल 2013 में सेंधवा बॉर्डर पर सिमी आतंकी और ATS के बीच मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। यह फैसला एनआइए कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल ने सुनाया है। सजा के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर और सादिक को कोर्ट से गिरफ्तार किया किया है। इमरान नागौरी और अबू फजल पहले से ही जेल में बंद हैं। दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कराकर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

hindi news mp news in hindi bhopal news MP news Abu Fazal mastermind of SIMI NIA court pronounced its verdict Sendhwa was caught at the border sent to Central Jail sentenced to life imprisonment Special Judge Raghuveer Prasad Patel
Advertisment
चैनल से जुड़ें