Advertisment

Mp news: चौंक जाएंगे आप ! अजब एमपी के इस गजब आयोजन के बारे में सुनकर

Mp news: चौंक जाएंगे आप ! अजब एमपी के इस गजब आयोजन के बारे में सुनकर You will be shocked! Hearing about this wonderful event of Ajab MP

author-image
Bansal News
Mp news: चौंक जाएंगे आप ! अजब एमपी के इस गजब आयोजन के बारे में सुनकर

भोपाल।अजब एमपी में एक गजब का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का निमंत्रण पत्र भी सोशल मीडिया पर भारी सुर्खियां बंटोर रहा है। दरअसल भोपाल में 18 सितंबर को विवाह-विच्छेद समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसका कार्ड मिलते ही लोगों में यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Advertisment

यहां खास बात यह है कि जहां एक ओर लोग महीनों पहले से शदी की तैयारियां शुरू कर देते हैं। मेहमानों को बुलाना, खाना और स्वागत व बारात की व्यवस्था की जाती है। ठीक उसी प्रकार इस विवाह-विच्छेद समारोह में भी कुछ इसी तरह की तैयारियां की जा रही हैं।

आपको बता दें कि यह आयोजनलोगों की शादी टूटने की खुशी में भाई वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए कार्ड छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस समारोह में आव विवाह की ही तरह आयोजन किए जाएंगे। जारी किए गए कार्ड के मुतबिक जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन, जेंट्स संगीत, सद्बुध्दि शुध्दिकरण यज्ञ, सात कदम व सात प्रतिज्ञा जैसे आयोजन होंगे।

                              publive-image

जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में तलाक ले चुके कुल 18 पुरुषों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे अपनी मानसिक प्रताड़ना को भूलकर नई जिंदगी शुरू कर सकें। यह आयोजन लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisment

संस्कृति बचाओ मंच ने चेतावनी

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-10-at-10.37.15-PM.mp4"][/video]

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने भाई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित विवाह विच्छेद समारोह पर अपनी आपत्ति जताई है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह आयोजन किया जाएगा तो इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे व इनके खिलाफ माननीय गृहमंत्री को ज्ञापन देंगे और अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ किसी भी प्रकार का आघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

bhopal news bhopal hindi news bhopal divorce ceremony bhopal unique event divorce ceremony divorce ceremony bhopal divorce ceremony cards divorce invitation cards happiness of marriage marriage separation celebration marriage separation celebration bhopal Mp wedding news Shaadi toonne ki Khushi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें