Advertisment

MP News नए साल में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब 15 लाख का मिलेगा मुआवजा

MP News शिवराज सरकार ने नए साल में बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में स्वैच्छिक पुनर्स्थापन स्वीकार करने वाले प्रत्येक परिवार को 10 लाख की जगह 15 लाख का मुआवजा मिलेगा। आपको बता दें कि इसके पहले वर्ष 2008 से संरक्षित ग्रामों से विस्थापन के लिए मुआवजा राशि प्रति परिवार इकाई 10 लाख रूपए दी जाती थी। जो अब बढ़ाकर 15 लाख कर दी गई है।MP News

author-image
Bansal News
MP News नए साल में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब 15 लाख का मिलेगा मुआवजा

MP News भोपाल। शिवराज सरकार ने नए साल में बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में स्वैच्छिक पुनर्स्थापन स्वीकार करने वाले प्रत्येक परिवार को 10 लाख की जगह 15 लाख का मुआवजा मिलेगा। आपको बता दें कि इसके पहले वर्ष 2008 से संरक्षित ग्रामों से विस्थापन के लिए मुआवजा राशि प्रति परिवार इकाई 10 लाख रूपए दी जाती थी। जो अब बढ़ाकर 15 लाख कर दी गई है।

Advertisment

पहले 10 लाख रूपए दी जाती थी राशि

वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया है कि इसके पहले वर्ष 2008 से संरक्षित ग्रामों से विस्थापन के लिए मुआवजा राशि प्रति परिवार इकाई 10 लाख रूपए दी जाती थी, जो अब 15 लाख करने का निर्णय लिया गया है।

MP News-15 करोड़ रूपये स्वीकृत किए

वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में पुनर्स्थापन के लिए 300 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। इसमें कैम्पा मद से 285 करोड़ और योजना क्रमांक 5109 में पुनर्स्थापन के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। वन मंत्री ने बताया कि मंत्रि-परिषद की 7 दिसम्बर 2021 को हुई बैठक में पुनर्वास के लिए मुआवजा पैकेज में बढ़ोत्तरी सहित योजना क्र. 5109 की निरंतरता को अनुमोदित किया गया। उन्होंने कहा कि मुआवजा पैकेज में वृद्धि होने दुर्गम वन क्षेत्रों के भीतर बसे ग्रामीणों को पुनर्स्थापित होकर विकास की मुख्य-धारा से जुड़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news New Year Hindi News Channel MP Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Hindi mp latest news in hindi Pradesh Breaking Hindi MP news Happy New Year 2022 #Happy New Year new year 2022 Shivraj Singh Vijay Shah cm shivraj cabinet MP CM 15 lakh 15 lakh compensation compensation package resettlement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें