/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-me-HUT-ke-aatanki-mp-breaking-news.jpg)
भोपाल। MP News: हैदराबाद से पकड़े गए HUT आतंकी सलीम के खुलासे के बाद प्रोफेसर कमाल की तलाश तेज हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार गुजरात में कमाल की लोकेशन मिलने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कमाल 2014 से ही भोपाल से गायब है।
2014 में ही सलीम ने भी छोड़ा था भोपाल
जानकारी के अनुसार 2014 में ही सौरभ उर्फ सलीम ने भी भोपाल छोड़ा था। तभी से कलाम भी गाय​ब है। दोनों की एक ही कॉलेज में भी पढ़ाते थे। हालांकि कॉलेज में भी दोनों की गतिविधियां संदिग्ध थी। यही कारण है कि इन दोनों को कॉलेज से निकाला गया था। आपको बता दें कमाल ने ही जाकिर नाइक से मुलाकात कराई थी। जिसके बाद सौरभ ने इस्लाम कबूल कर मुस्लिम धर्म अपनाया था।
आज खत्म हो रही है रिमांड
आपको बता दें गुरूवार देर रात तक HUT के 5 संदिग्ध आतंकियों को हैदराबाद से भोपाल लाया गया। जिसके बाद आज 19 मई को इनकी पेशी होनी है। इनकी रिमांड 19 मई तक के लिए ATS को मिली हुई थी। कुल 19 आतंकियों की कोर्ट में पेशी होनी है।
Vastu Tips For Plants : मां लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए घर में जरूर लगाएं ये पौधे
शांति का टापू उड़ाने की तैयारी
HUT आतंकियों से पूछताछ में कई राज उगले हैं। जिसमें वे भोपाल को दहलाने की बड़ी साजिश में थे। जिसमें निशाने पर राजधानी को दो बड़े पब्लिक प्लेस रानी कमलापति और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को उड़ाने की तैयारी में थे। जिसकी रैकी उन्होेंने कर ली थी।
कोडवर्ड का इस्तेमाल
संदिग्ध आतंकियों की बतचीत पर किसी को कोई शक न हो इसके लिए वे लड्डू, बिरियानी, अनारदाना जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया करते थे। भोपाल को शांति का टापू कहा जाता है, जिसे ये आतंकी अपनी दहशती कार्रवाईयों से दहलाना चाहते थे। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह रेलवे स्टेशन देशभर में चर्चाओं में था। अब यहां आतंकी साजिश रची जाने की बता सामने आने से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।
MP News, mp breaking news. HUT के आतंकी, Narottam Mishra, MP Hindi News, MP ATS Raid
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें