MP News: उज्जैन में फूड विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। आज करीब सवा 300 किलो मावा फूड विभाग ने अभीरक्षा में लिया है। फूड विभाग के इंस्पेक्टर बसंत दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मावा महिदपुर, अगर जैसे कई ग्रामीण क्षेत्र से आया है और उज्जैन के तीन व्यापारियों का यह मावा है।
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
फिलहाल सभी मावे की पोटलियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। यह सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और मावे को अभिरक्षा में लिया जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए यह कार्रवाई शुरू की गई है जो की लगातार चलती रहेगी। जिससे नकली मावा बाजार में ना आप आए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
Mava Sample ujjain News, MP News, Mava Sample, Festival Season, Festival, Ujjain News, मावा नमूना उज्जैन समाचार, एमपी समाचार, मावा नमूना, त्योहार का मौसम, त्योहार, उज्जैन समाचार