Advertisment

BDA के रिश्वतखोर बाबू का 40 दिन बाद खोला लॉकर: निकला 42 लाख रुपए कैश, फेमस ब्रांड के हीरे और बिल भी बरामद

MP News: भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बाबू तारकचंद दास को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

author-image
Rohit Sahu
BDA के रिश्वतखोर बाबू का 40 दिन बाद खोला लॉकर: निकला 42 लाख रुपए कैश, फेमस ब्रांड के हीरे और बिल भी बरामद

MP News: भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बाबू तारकचंद दास को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस ने उनके बैंक लॉकर से 42 लाख रुपये से अधिक नकद, हीरे के जेवर और अन्य दस्तावेज बरामद किए। लॉकर आरोपी की पत्नी मंदिरा के नाम पर था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने पुष्टि की। पहले पुलिस ने आरोपी की 80 से अधिक संपत्तियों का ब्यौरा तैयार किया था।ट

Advertisment
गिरफ्तारी के 40 दिन बाद खुला लॉकर

गिरफ्तारी के करीब 40 दिन बाद बाबू के लॉकर को खोला गया है। बता दें 23 अगस्त को बीडीए के बाबू तारकचंद दास​ को लोकायुक्त पुलिस ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था।अब इस कार्रवाई के करीब 40 दिन बाद आरोपी के पत्नी के नाम का बैंक लॉकर खोला गया है। आरोपी सहायक ग्रेड-1 तारकचंद दास ने रत्नागिरी प्रोजेक्ट में रहने वाले एक व्यक्ति से लीज रिन्यू करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। इस काम के लिए 3 लाख 35 हजार रुपए मांगे थे। इसी की पहली किस्त 40 रुपए लेते समय लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बाबू को निलंबित कर दिया गया था।

लॉकर में मिला ये चीजें

42 लाख रुपए से ज्यादा कैश

500 ग्राम सोने के जेवरात

हीरे की ज्वेलरी और उसके बिल

ऐसे हुई थी गिरफ्तारी

बाबू तारकचंद ने स्टाफ के सामने ही रिश्वत की रकम टेबल की दराज में रखवाई थी। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तारकचंद ने दफ्तर के सामने ही पत्नी मंदिरा दास के नाम से दुकान ले रखी है। रजिस्ट्री के सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस भी है। BDA से प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर दास का दबाव रहता है कि रजिस्ट्री यहीं से कराएं।

यह भी पढ़ें: Govt Employees Bonus: रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिनों का बोनस देगी सरकार, जानें अकाउंट में आएंगे कितने पैसे

Advertisment

शिकायतकर्ता को 6 महीने से परेशान कर रहा था

शिकायतकर्ता अपने मकान के लीज नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीने से तारकचंद दास के चक्कर काट-काटकर परेशान था। आरोपी बिना रिश्वत लिए काम करने को राजी नहीं था। इससे तंग आकर उसने रिश्वत की रकम तय की और लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर डकैती: बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर ज्वेलर्स से लूटे थे 5 करोड़ के गहने, पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा

bhopal news in hindi mp news in hindi madhya pradesh news bhopal samachar Bhopal Crime News BDA Babu tarachand das
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें