Advertisment

भोपाल के इस बड़े रेस्टोरेंट ने पनीर की जगह भेज दिया चिकन रोल: कस्टमर को हुईं उल्टियां, क्या आप भी यहां से मंगाते हैं फूड

MP News: भोपाल के इस बड़े रेस्टोरेंट ने पनीर की जगह भेज दिया चिकन रोल, कस्टमर को हुईं उल्टियां, क्या आप भी यहां से मंगाते हैं फूड

author-image
Rohit Sahu
भोपाल के इस बड़े रेस्टोरेंट ने पनीर की जगह भेज दिया चिकन रोल: कस्टमर को हुईं उल्टियां, क्या आप भी यहां से मंगाते हैं फूड

MP News: भोपाल के एक रेस्टोरेंट ने कस्टमर को चिली पनीर रोल की जगह चिकन रोल दे दिया। जब उन्होंने इसे घर जाकर खाया, तो पहले बाइट में ही टेस्ट अलग लगा। जांच करने पर पता चला कि रोल के अंदर चिकन के टुकड़े थे। यह मामला बुधवार शाम का है। कोलार में रहने वाले आरटीओ एजेंट अमित तिवारी का कहना है कि इसे खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर से की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846582712246608032

वेजिटेरियन है कस्टमर

फूड ऑर्डर करने वाला कस्टमर अमित तिवारी शाकाहारी है। उसने रोल्स मेनिया से अपने लिए चिली पनीर रोल पैक कराया था। इसके लिए उसने 300 रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया था। अमित ने घर लाकर जब इसे खाया तो पता चला कि यह पनीर नहीं बल्कि चिकन रोल है। रोल के भीतर पनीर के साथ चिकन के टुकड़े भरे हुए हैं।

फूड विभाग ने रेस्टोरेंट पहुंचकर की जांच

शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने गलती से पनीर रोल की जगह चिकन रोल दे दिया था, और स्टाफ ने इस बात को स्वीकार किया है। वे मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: न्याय की देवी का नया रूप: आंखों पर बंधी पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान, CJI चंद्रचूड़ ने बनवाई नई मूर्ति

Advertisment
हम अपनी गलती मानते हैं- रोल्स मेनिया

रोल्स मेनिया (गुलमोहर, भोपाल) के मालिक विमल सिंह ने कहा कि वे नॉनवेज फूड को रेड बॉक्स में और वेज फूड को ग्रीन बॉक्स में पैक करते हैं। ऑर्डर से लेकर डिलीवरी तक यह नॉनवेज का ही रहा, और हमने इसके अनुसार पेमेंट भी लिया। कस्टमर की शिकायत के कारण हम अपनी गलती को मानते हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन: CM ने सूर्य कुमार यादव का किया सम्मान, इस दिन आएंगी मनु भाकर

MP news Rolls Mania rolls mania bhopal chicken rolls insted of paneer roll
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें