MP News: भोपाल के एक रेस्टोरेंट ने कस्टमर को चिली पनीर रोल की जगह चिकन रोल दे दिया। जब उन्होंने इसे घर जाकर खाया, तो पहले बाइट में ही टेस्ट अलग लगा। जांच करने पर पता चला कि रोल के अंदर चिकन के टुकड़े थे। यह मामला बुधवार शाम का है। कोलार में रहने वाले आरटीओ एजेंट अमित तिवारी का कहना है कि इसे खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने इस मामले की शिकायत फूड इंस्पेक्टर से की है।
भोपाल: रोल्स मनिया की शर्मनाक करतूत, चिली पनीर रोल की जगह पकड़ा दिया चिकन रोल, युवक की बिगड़ी तबीयत#Bhopal #RollsMania #ChilliPaneerRoll #ChickenRoll #mpnews #breakingnews pic.twitter.com/WpiquH2Zh4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 16, 2024
वेजिटेरियन है कस्टमर
फूड ऑर्डर करने वाला कस्टमर अमित तिवारी शाकाहारी है। उसने रोल्स मेनिया से अपने लिए चिली पनीर रोल पैक कराया था। इसके लिए उसने 300 रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया था। अमित ने घर लाकर जब इसे खाया तो पता चला कि यह पनीर नहीं बल्कि चिकन रोल है। रोल के भीतर पनीर के साथ चिकन के टुकड़े भरे हुए हैं।
फूड विभाग ने रेस्टोरेंट पहुंचकर की जांच
शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने गलती से पनीर रोल की जगह चिकन रोल दे दिया था, और स्टाफ ने इस बात को स्वीकार किया है। वे मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: न्याय की देवी का नया रूप: आंखों पर बंधी पट्टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान, CJI चंद्रचूड़ ने बनवाई नई मूर्ति