Advertisment

पन्ना की लुटेरी दुल्हन और फर्जी मां-बाप गिरफ्तार: शादी के आठवें दिन कैश और जेवर लेकर हुई थी फरार

MP News: पन्ना की लुटेरी दुल्हन और फर्जी मां-बाप गिरफ्तार, शादी के आठवें दिन कैश और जेवर लेकर हुई थी फरार

author-image
Rohit Sahu
पन्ना की लुटेरी दुल्हन और फर्जी मां-बाप गिरफ्तार: शादी के आठवें दिन कैश और जेवर लेकर हुई थी फरार

MP News: पन्ना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें उन्होंने एक लुटेरी दुल्हन और उसके कथित माता-पिता को गिरफ्तार किया है। यह दुल्हन शादी के महज 8 दिन बाद ही दहेज में मिले सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

Advertisment
शादी के 8 दिन बाद फरार हुई दुल्हन

सुनवानी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, संतोष कुमार शुक्ला के बेटे सोनू शुक्ला की शादी महिमा शर्मा से हुई थी, लेकिन महिमा शादी के महज 8 दिन बाद ही सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सरगना शिव प्रताप सिंह उर्फ मोटू सिंह की कटनी में लोकेशन मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी साईं कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर थाना प्रभारी वहीद खान की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

दुल्हन के 6 साथी हुए गिरफ्तार

सरगना ने लुटेरी दुल्हन समेत अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी, जिसमें सुमित पाल, राजेश लोधी, रजनी रघुवंशी और गुंजन शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से हाफ पेटी चांदी, मंगल सूत्र, पायल, 10 हजार नकद, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं। इतना ही नहीं इन आरोपियों के द्वारा दमोह जिले में भी इसी प्रकार की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद किया

पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा किलो चांदी, मंगलसूत्र, पायल, 10 हजार रुपये कैश, फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किया. आरोपियों ने दमोह जिले में भी इसी तरह की ठगी की बात को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है. यह गैंग शादी के बहाने लोगों से ठगी करता था और दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस की इस कार्रवाई से कई लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद है.

Advertisment
madhya pradesh crime news crime panna news fraud panna police panna robber dulhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें