भोपाल। MP News:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी युवाओं को साधने में लगी है। यही कारण है कि युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए शिवराज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme)पर मुहर लगा दी है। इसका नाम बदलकर ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ (Chief Minister Learn-Earn Scheme) कर दिया गया है। इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे।
Korba News: कोरबा के रिहायशी इलाकों में पहुंचा एक साथ 40 हाथियों का दल, दहशत में लोग
1 लाख युवाओं से होगी शुरूआत
‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की जानकारी विशेष कैबिनेट में दी गई है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इसमें शुरूआती दौर में 1 लाख युवाओं को लाभ दिया जाएगा। ये योजना 18 से 29 साल के उन युवाओं के लिए बनाई गई है। जो 12वीं, आईटीआई पास कर चुके हैं। जिसके लिए 8 से 10 हजार रुपए तक स्टाइफंड दिया जाएगा।
Indore Vaishno Devi Special Train: आज से 28 जून तक इंदौर से चलेगी वैष्णोंदेवी स्पेशल ट्रेन
बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है। (Chief Minister Learn-Earn Scheme) इस वजह से हम बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए पंख दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना में काम सीखने के बदले पैसा दिया जाएगा। इस योजना के 18 से 29 साल के उन छात्रों को मौका मिलेगा जो 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।
कमलनाथ ने किया पलटवार
इस योजना को लेकर पीसीसी कमलनाथ PCC Kamalnath ने कहा है कि प्रदेश सरकार गुमराह करने के कार्यक्रम कर रही है। विधानसभा चुनाव के 5 महीने बचे है, अब युवा याद आ रहे हैं। 18 साल तक सरकार को उनकी याद नहीं आई।
Budh Margi 2023 Effect: बुध की मार्गी चाल शुरू, बदलेगा मौसम, आप पर क्या होगा असर
एक नजर में जानें योजना
- 12 पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे।
- करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा।
- लर्न एंड अर्न योजना का लाभ मिलेगा।
- काम सीखने के बदले बच्चों को पैसा दिया जाएगा।
- 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा।
- ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा।
- डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा।
- इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- 15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
- 1 अगस्त से बच्चों का काम करना शुरू जाएगा।