MP Bharti News: चुनाव से पहले सरकार ने कई पदों पर नौकरी देने का वादा किया था। मध्य प्रदेश के युवा जो नौकरी की आस में बैठे हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
बता दें कि अगले 6 महीने में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती निकलने वाली है। ऐसे में छात्र अभी से तैयारी में जुट जाएं।
अगले छह महीने में शुरू होगी भर्तियां
दरअसल, मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में अगले छह महीने के भीतर 30,000 पदों पर भर्ती शुरू होने वाला है।
शुक्ला ने दस्तक अभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह घोषणा की, जिसमें राज्य भर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMOS) ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान दस्तक अभियान की गतिविधियों और उपलब्धियों को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई।
एमपी सरकार करेगी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती
आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों (vaccinated children) या टीकाकरण से छूटे बच्चों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निदानात्मक कार्यवाही की जाएगी। 5 वर्ष तक के बच्चों में श्रवण बाधिता और दृष्टिदोष (hearing impairment and visual impairment) की पहचान करके उपचार का कार्य किया जाएगा।
साथ ही समस्त चिन्हांकित अनीमिक (markedly anemic) बच्चों में सिकल सैल अनीमिया की पहचान कर उनका बेहतर इलाज किया जायेगा। राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, ”जो राज्य हेल्थ पैरामीटर में MP से आगे हैं, उनसे आगे निकलना ही हमारा लक्ष्य है।
इसके लिए हमारे पास पर्याप्त योग्यता है। वहीं बिल्डिंग भी पर्याप्त हैं। हालांकि हमारे पास डॉक्टर्स और paramedical staff की चुनौती थी। इसके लिए MP सरकार 6 महीने में 30 हजार मैन पावर की भर्ती करने वाली है। इसके बाद हमारे पास पर्याप्त अमला और संसाधन (staff and resources) मौजूद होंगे। ”
31 जून तक प्रदेश भर के घर में चलेगा दस्तक अभियान
मध्यप्रदेश में डायरिया से निपटने के लिए 25 जून से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान (knock campaign) चलाया जाएगा। इस दौरान childhood diseases की पहचान एवं तुरंत उपचार सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में प्रतिवर्ष दस्तक अभियान संचालित किया जाता है।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य बाल मृत्यु प्रकरणों (child death cases) में कमी लाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के भी जिलों के CMHO को बुलाया गया था।