Advertisment

रतलाम में सड़क के गड्ढों ने ली सीवर मजदूर की जान: सीवर में उतरे मजदूरों पर घंसी मिट्टी, नहीं पहुंची एम्बुलेंस

MP News: एमपी के रतलाम में सड़क के गड्ढों की वजह से सीवर में काम करने उतरे मजदूर की मौत हो गई है।

author-image
Rohit Sahu
रतलाम में सड़क के गड्ढों ने ली सीवर मजदूर की जान: सीवर में उतरे मजदूरों पर घंसी मिट्टी, नहीं पहुंची एम्बुलेंस

MP News: एमपी के रतलाम में सड़क के गड्ढों की वजह से सीवर में काम करने उतरे मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर सीवर में सफाई करने उतरा था। इसी दौरान गड्ढे में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं दूसरे मजदूर की मौत हो गई। घटना शहर के दिलीप नगर इलाके की है जहां रविवार शाम करीब 7:30 बजे सीवरेज लाइन की मरम्मत का काम चल रहा था।

Advertisment
9 फीट गहरे सीवेज लाइन के गड्ढे में उतरे थे
रविवार को दिलीप नगर के मैन रोड पर लंबे समय से सीवरेज लाइन के पानी जमा होने की शिकायत आ रही थी। क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थित में निगम इंजीनियर ने  सीवरेज के पानी में रुकावट होने की बात कही। यहां पर जेसीबी से गड्ढा खोदा गया जहां सीवरेज लाइन में दिक्कत थी। मरम्मत के लिए आए मजदूर गड्ढे में उतरकर काम कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे का बड़ा हिस्सा गड्ढे में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। इसमें से एक हिस्सा मजदूर के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
एंबुलेंस नहीं आने पर ऑटो से गए
घटना की सूचना मिलने फायर बिग्रेड और क्षेत्रीय सालाखेड़ी चौकी से पुलिस के जवान मौके पहुंचे। हालांकि सूचना देने के बाद भी एम्बूलेंस नहीं आई जिसके कारण ऑटो में घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे मजदूर को मामूली चोटें आई हैं। आस पास के लोग गड्ढे में में उतरे और उन्होंने पत्थर हटाकर मजदूरों को निकाला।  मृतक मजदूर का नाम सुनील है जबकि घायल मजदूर का नाम बहादुर बताया गया है।
Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें