रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर दीपोत्सव की रोशनी से जगमगा उठा है…मंदिर की सजावट फूलों से नहीं नोटों से की गई है… देशी-विदेशी नोट और आभूषणों के साथ माता दर्शन दे रहीं हैं… मंदिर का कोना-कोना नकदी और जेवरात से सजाया गया है…भारत का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां दीपावली पर्व पर करोड़ों रुपए के साथ ही आभूषणों से सजावट की जाती है…खास बात ये है कि ये रुपए और आभूषण भक्त माता को चढ़ाते हैं…दीपावली पर्व के समापन पर भाईदूज के दिन प्रसादी के रुपए में भक्तों को उनके नोट और आभूषण लौटा दिए जाते हैं… अभी तक मंदिर में 1 करोड़ 47 लाख रुपए की गिनती हो चुकी है जबकि 3 करोड़ से ज्यादा के आभूषणों का अनुमान लगाया जा रहा है…1 रुपए से लेकर 20, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोटों से मंदिर को सजाया गया है…मंदिर में सजावट के लिए दिए जाने वाले रुपयों में आज तक हेरफेर नहीं हुआ है…नगदी और आभूषण देने वाले भक्तों का नाम, पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में लिखा जाता है…देने वाले का पासपोर्ट फोटो नाम के आगे चिपकाया जाता है… राशि लिखकर एक टोकन दिया जाता है… इसी टोकन को देखकर रुपए या आभूषण लौटाए जाते हैं.
Saphala Ekadashi 2024: साल की आखिरी एकादशी आज, कर लें ये उपाय, तो चमक सकती है किस्मत
Saphala Ekadashi 2024: आज गुरुवार 26 दिसंबर को साल की आखिरी एकादशी है। अगर आप भी एकादशी पर भगवान विष्णु...