विजयपुर में वोटिंग के बाद भी सियासी बवाल थमता नहीं दिख रहा. जहां गोहटा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ने और आगजनी के बाद. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास राहत गोहटा पहुंचे. जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित कर उनको नमन किया. साथ ही उन्होंने जीतू पटवारी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जीतू पटवारी जब से अध्यक्ष बने है. तब से उनकी झोली में हार ही हार जुड़ती जा रही है. इस चीज से बचने के लिए कांग्रेस के नेता इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे है. किसने आग लगाई और मूर्ति को किसने तोड़ा. इसकी पुलिस जांच कर रही है…सच्चाई जल्द ही सबके सामने आ जाएगी.
द साबरमती रिपोर्ट रिव्यू: विक्रांत की एक्टिंग ने फिर जीता दिल, क्या कहानी ने भी दिखाया कमाल? पढ़ें फिल्म का रिव्यू!
The Sabarmati Report Review: द साबरमती रिपोर्ट: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' शुक्रवार 15 नवंबर को रिलीज हो...