Advertisment

MP News: ट्रेनें रद्द होने से हर दिन लाखों रुपए रिफंड कर रहा रेलवे, जानें पूरी खबर

MP News: मथुरा, बुदनी-बरखेड़ा और झांसी-दतिया के बीच जारी तीसरी लाइन के कार्यों की वजह से 28 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ रहा है।

author-image
Bansal News
MP News: ट्रेनें रद्द होने से हर दिन लाखों रुपए रिफंड कर रहा रेलवे, जानें पूरी खबर

MP News: मथुरा, बुदनी-बरखेड़ा और झांसी-दतिया के बीच जारी तीसरी लाइन के कार्यों की वजह से 28 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ रहा है।

Advertisment

अब इन ट्रेनों में पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को अब लाइन में लगकर टिकट कैंसल कराना पड़ रहे है।

लाखों का लौटाया रिफंड  

पिछले 7 दिनों से ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ा हुआ है और टिकट काउंटरों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

इस वजह से रेलवे हर दिन लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये यात्रियों को रिफंड कर रहा है।

Advertisment

पिछले 7 दिनों में रेलवे ने टिकट बुक करा चुके लोगों को लगभग 9 लाख रुपये का रिफंड लौटाया है।

स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़

12 दिसंबर को बरौनी मेल के रद्द होने पर लगभग 20 से ज्यादा टिकट कैंसल कराए गए।

इसी के साथ उधर ट्रेनों के कैंसल होने पर, स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है।

Advertisment

यह भीड़ ट्रेनों के जनरल कोच के साथ-साथ स्लीपर कोचों पर भी हल्ला बोल रही है।

बन रही है लड़ाई जैसी स्थिति

सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर कोच के यात्रियों को झेलनी पड़ रही है, क्योंकि जनरल कोच के यात्री ट्रेन में चढ़ने के बाद ट्रेन चालू होने पर गेटों को बंद कर देते हैं और फिर खोलते नहीं हैं।

ट्रेन जब प्लेटफार्म पर रुकती है, तो रिज़र्वैशन कराकर सफर करने पहुंचे यात्रियों के साथ लड़ाई जैसी स्थिति बन रही है।

Advertisment

यात्रियों को हो रही परेशानी

उन्हें ट्रेन में घुसने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग हर ट्रेन में ऐसी स्थिति बन रही है।

ऐसे में RPF के पास भी शिकायतें पहुंच रही हैं और मौके पर जवानों को पहुंचकर यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश

MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया

मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता की तस्‍वीर साफ, इन्‍हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?

New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

MP news Train Cancellation News mp train cancellation news train cancelled in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें