भोपाल। MP News: एमपी में आज सीएम शिवराज CM Shivraj वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक लेने वाले हैं। mp breaking news जिसमें वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर आज कई अहम फैसले हो सकते हैं। आपको बता दें सबसे बड़ी बात आज 39 साल बाद ओंकारेश्वर वन्य प्राणी अभ्यारण बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।
MP Weather: भोपाल-इंदौर में आज भी मौसम के बारिश के आसार, 29 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा
इन बिन्दुओं पर रहेगी नजर —
आपको बता दें आज होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि माघव नेशनल पार्क Madhav National Park को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो सकता है।
Hair Care : सफेद बालों को देना है Blackish-Brown रंग, मेहंदी में मिलाएं ये तीन पाउडर, 1 घंटे में चढ़ेगा परमानेंट रंग
इन दो जिलों में अभ्यारण का गठन —
वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले अभ्यारण के गठन के लिए भी ऐसा माना जा रहा है कि एमपी के हरदा Harda और Burhanpur बुरहानपुर जिलों में में एक—एक अभ्यारण के गठन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसे लेकर एमपी के मुखिया विभाग के अधिकारियों के साथ आज बैठक करने वाले हैं।
Vastu Tips: घर में जल की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, क्या कहता है वास्तु का नियम?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाई थी मांग —
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव भी पारित होगा। आपको बता दें पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने और वहां बाघों की पुनर्स्थापना की मांग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाई है। इसी कारण सतपुड़ा, बांधवगढ़ और पन्ना टाइगर रिजर्व से लाकर दो बाघ और एक बाघिन वहां बसाए गए हैं। आज होने वाली इस बैठक में नेशनल मिनरल डवलपमेंट कार्पोरेशन को हीरा खदान में ड्रिल करने की अनुमति देने सहित बोर्ड के कामकाज में सुधार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के गठन के भी प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
MP Gwalior News: “मीरा” ने दिया तीन शावकों को जन्म, ग्वालियर में बढ़ा बाघों का कुनबा