MP News: मध्य प्रदेश के लाखों नर्सिंग छात्रों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी ने जल्द परीक्षाएं होने का दावा किया है।
CBI फर्जी नर्सिंग कॉलेज की पड़ताल में जुटी
दरअसल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई प्रदेश के करीब 364 फर्जी नर्सिंग कॉलेज की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीबीआई अब तक प्रदेश के करीब 300 से ज्यादा कॉलेज की जांच पड़ताल कर चुकी है।
उम्मीद है कि जल्द ही बाकी नर्सिंग कॉलेज की जांच भी सीबीआई की टीम पूरी कर लेगी। सीबीआई की जांच में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी भी पूरी तरह से मदद कर रही है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच पूरी करके रिपोर्ट तैयार कर लेगी।
हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार
हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक सीबीआई को यह रिपोर्ट हाईकोर्ट के पटल पर रखना है जिसके बाद हाईकोर्ट आगे का निर्णय लेगा।
वहीं, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव का कहना है कि यूनिवर्सिटी नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाएं आयोजित करने की पूरी तैयारी कर रही है, बस इंतजार है तो हाईकोर्ट के आदेश का।
सीबीआई की रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट अगर परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी करता है तो यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाएं कंप्लीट कर लेगा।
3 साल से नहीं हुई परीक्षाएं
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेज का मामला हाईकोर्ट में उठाया गया था। जिसके बाद फर्जी नर्सिंग कॉलेज की जांच पड़ताल के लिए हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए थे।
2020 से लेकर अब तक मध्य प्रदेश में तकरीबन 3 साल से नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाएं नहीं हो पाई है। जिससे तकरीबन एक लाख से ज्यादा नर्सिंग छात्र प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें: