Advertisment

Mp News : दमोह पैर धुलाई कांड पर सियासत,कांग्रेस MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के बिगड़े बोल,BJP ने बताया OBC का अपमान

author-image
Bansal news
Mp News : दमोह पैर धुलाई कांड पर सियासत,कांग्रेस MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के बिगड़े बोल,BJP ने बताया OBC का अपमान

दमोह से एक बार फिर सियासत गरमा गई है ...पैर धुलाई कांड के पीड़ित से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के बिगड़े बोल अब विवादों में हैं...बीजेपी ने इसे समाज का अपमान बताया है, तो वहीं कांग्रेस इस वीडियो को एडिटेड बता रही है...पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल का कहना है कि बीजेपी मुद्दों से भटकाने के लिए कुशवाहा को निशाना बना रही है... जबकि दमोह मामले में कोर्ट के आदेश पर ही कार्रवाई हो रही है...बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने साफ कहा है कि मोहन सरकार कानून के रास्ते पर अडिग है जाति या पद देखकर नहीं, जुर्म देखकर कार्रवाई होगी...विवाद बढ़ने के बाद अब विधायक की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं — क्या जनप्रतिनिधियों से ऐसी भाषा की उम्मीद की जाती है?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें