Advertisment

MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को कथित रूप से कुचले के प्रयास...

author-image
Bansal News
MP News: मंत्री के भाई को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई सतेंद्र सिंह तोमर को मुरैना के कुछ युवकों ने कार से कथित रूप से कुचलकर मारने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य फरार है।

Advertisment

पुरानी छावनी इलाके की घटना

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विजय सिंह भदौरिया के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके में सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि रात 11.30 बजे के आसपास कुछ लोग दो कार में सवार होकर मुरैना से ग्वालियर आए और शराब पीकर सतेंद्र सिंह तोमर के होटल के पास उत्पात मचाने लगे।

कार चढ़ाने का प्रयास किया

भदौरिया के अनुसार, जब होटल संचालक सतेंद्र सिंह तोमर और उनके कर्मचारियों ने इन लोगों को रोका, तो उन्होंने दो चक्कर लगाकर अपनी कार उन पर चढ़ाने का प्रयास किया। भदौरिया ने बताया कि इसके बाद एक युवक एक कार लेकर मुरैना की ओर भाग गया, लेकिन पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इन धाराओं में मामला दर्ज

भदौरिया के मुताबिक, होटल के कर्मचारी जोगेंद्र पाल की शिकायत पर पुरानी छावनी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 294 (दूसरे व्यक्ति को चिढ़ाने के इरादे से किसी भी सार्वजनिक जगह पर अश्लील कार्य) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment

होटल के पास कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे

इस बीच, सतेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से कहा कि रात के समय होटल के पास कुछ लोग उपद्रव कर रहे थे। जब मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने दो बार मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। तीसरी बार उनका एक वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसमें सवार पांच लोगों को पकड़ा लिया गया। वहीं, एक आरोपी दूसरा वाहन लेकर भाग गया।’

यह भी पढ़ें- 

MP Cyclone Biparjoy Effect: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर!

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल

Advertisment
MP news Gwalior News minister brother crush
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें