MP Police Salute Order: मध्यप्रदेश के अब फिर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मंत्री, सांसद और विधायकों को सैल्यूट कर शिष्टाचार का पालन करेंगे। इस मामले में 21 साल में 9वीं बार आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने गुरुवार, 24 अप्रैल को आदेश जारी किया है। हालांकि यह आदेश शुक्रवार को सामने आया है।
डीजीपी ने निर्देश में क्या लिखा ?
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश दिए हैं कि वे इसका पालन करें। सभी सांसदों और विधायकों का सरकारी कार्यक्रम या सामान्य मुलाकात के दौरान वर्दी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सैल्यूट करके अभिवादन करेंगे।

आठ सर्कुलर का जिक्र
डीजीपी ने संसादों और विधायकों के सम्मान के लिए जो निर्देश जारी किए हैं, उनमें आठ अलग-अलग सर्कुलर का जिक्र किया गया है। ये सर्कुलर पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए 23 जनवरी 2004, 18 मई 2007, 22 मार्च 2011, 24 अक्टूबर 2017, 19 जुलाई 2019, 11 दिसंबर 2019, 12 नवंबर 2021 और 4 अप्रैल 2022 को सरकार द्वारा जारी किए गए थे।
ये भी पढ़ें: MP Employees Strike: MP में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सेम वर्क-सेम वेजेस की मांग तेज
चार महीने पहले ये सर्कुलर जारी हुआ
चार महीने पहले, पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना के रिटायरमेंट से पहले, स्पेशल डीजी शैलेष सिंह ने एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें 2007 के सर्कुलर का जिक्र करते हुए कहा गया था कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य पुलिस अधिकारियों को सलामी परेड देने की परंपरा खत्म कर दी गई है। अब केवल राज्यपाल को ही सलामी दी जा सकती है। यह पत्र सभी रेंज आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया था, जिसके कारण पूर्व डीजीपी की विदाई बिना सलामी परेड के हुई।
जबलपुर में युवक ने ASI की कॉलर पकड़ी: पिता का चालान काटने पर भड़का, बोला- दो मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा, केस
Jabalpur ASI Helmet Challan: मध्यप्रदेश के जबलपुर में हेलमेट न पहनने पर पिता का चालान कटा तो बेटे ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी। पहले विवाद किया, फिर एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पूरा घटनाक्रम गुरुवार, 24 अप्रैल की रात धनवंतरी नगर चौक पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हुआ, जिसका वीडियो शुक्रवार, 25 अप्रैल को सामने आया है। वीडियो में युवक एएसआई से कहता दिख रहा है- नौकर हो, नौकर जैसे की तरह रहो। शर्म आनी चाहिए तुझे, मेरे बाप की गाड़ी रोक रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…