रिपोर्ट – मुकेश सिसोदिया
MP News: झाबुआ जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र की हरीनगर चौकी में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. सुबह से ही चौकी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण चौकी में एकत्रित हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने अचानक चौकी पर हमला कर दिया. दरअसल मामला एक युवक की चौकी में हुई मौत से जुड़ा हुआ है. ग्रामीण उस युवक के शव को लकड़ी के खाट पर रखकर पुलिस चौकी लेकर आये थोड़ी ही देर में मामला गर्मा गया और पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गये. ग्रामीणो ने चौकी पर पथराव भी दिया जिससे बचने के लिये पुलिस वाले चौकी में घुस गये और आसू गैस का प्रयोग करना शुरू कर दिया.
क्या है पूरा मामला
शनिवार की रात को पुलिस ने छायन गांव के एक युुवक रसन पिता वालसिंह किहोरी उम्र 52 वर्ष को घर से उठा लिया था. करीब तीन घंटे बाद पुलिस उसे वापस उसके घर के बाहर छोड़कर चली गई. कुछ देर बाद युवक की उसके घर के बाहर ही मौत हो गई. युवक की मौत से गुस्साए परिजन ग्रामीणों के साथ सुबह शव को लेकर चौकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से व्यक्ति को मारने की वजह पुछते हुवे शव को चौकी के बाहर रख दिया और हंगामा शुरू कर दिया.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
चौकी में मामला गरमाता देख पुलिस ने आंसु गैस के गोले छोडने शुरू कर दिए. दूसरे चौकी से भी पुलिस बल बुलाया गया. मृृतक के पुत्र गुलाब ने बताया कि मेरे पिताजी को पुलिस रात 12 बजे घर से उठाकर ले गई और दो घंटे बाद परिवार वालो को वापस ले जाने के लिये बुलाया. परिवार के लोगे लेने नहीं पहुचे तो पुलिस ने सरपंच को फोन किया और कहा कि इसे ले जाओ इसका काम नहीं है.
पुलिस पर मारपीट का आरोप
पुलिस पर ग्रामीणों ने मारपीट का आरोप लगाया है. गांव के सरपंच तोलसिंग मुणिया ने बताया कि मृतक रसन पर किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं था. मृतक व उसके भाई के पुत्रों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था उसके अलावा कोई प्रकरण मृतक पर नहीं था. पुलिस ने मुझे रात तीन बजे बुलाया था और उसे ले जाने के लिये बोला था. ग्रामीणों और परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस ने रसन के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.