भोपाल। MP News: विधान सभा चुनाव के पहले एमपी में दिग्गजों के दौरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। 12 दिन में पीएम तीसरी बार एमपी दौरे पर आ रहे हैं। तो वहीं अब प्रियंका गांधी भी अगले महीने 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगी।
14 सितंबर को पीएम का एमपी दौरा
14 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी MP दौरे पर आएंगे। इनके आगमन पर स्वागत के लिए एमपी के 4 मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नॉमिनेट किया गया है। जो PM नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। इसमें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे। तो वहीं मंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना हेलीपैड पर अगवानी करेंगे। इसके अलावा मंत्री गोपाल भार्गव कार्यक्रम स्थल पर, तो
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। यहां बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से सागर के बीना में चल रही है. अब इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है। बीपीसीएल इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही है।
प्रियंका गांधी का एमपी दौरा
कांग्रेस भी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अब मालवा में प्रियंका गांधी का दौरा होगा। 5 अक्टूबर को वे मध्यप्रदेश आएंगीं। यहां के धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी।
अशनीर ग्रोवर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बीते दिन इंदौर में स्वच्छता पर सवाल उठाने के मामले में अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई हे। आपको बता दें लसूड़िया थाने पर निगम कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज कराई है। गौर तलब है बीते दिन इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छता पर उठाए सवाल थे। उन्होंने कहा था कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीदा है।
mp news, mp news in hindi, pm modi mp visit, priyanka ghandhi mp visit, ashnir growar FIR, mp election 2023, bansal news