विदिशा। MP News: अमृत भारत स्टेशन योजना तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास वर्चुअली किया। इस योजना के तहत देश के 508 और एमपी के 34 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाना है।
वर्चुअल शिलान्यास किया
विदिशा में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए 508 रेलवे स्टेशनों के रिनोवेशन कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विदिशा रेलवे प्लेटफार्म पर एक बड़ी एलईडी पर देखा गया।
मानव रहित रेलवे क्रासिंग शून्य हुई
पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि रेलवे में मानव रहित रेलवे क्रासिंग की संख्या शून्य हुई है। कुछ ही वर्षों में भारत की सभी ट्रेनें बिजली से चलेंगी। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का एक धड़ा ‘न काम करेंगे न करने देंगे’ पर अड़ा है। विपक्ष ने संसद की नई इमारत का भी विरोध किया।
विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है।
आज भारतीय रेल के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे, जिनमें से 508 रेलवे स्टेशनों के… pic.twitter.com/ua7uDBpEIB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2023
हमें हर घर तिरंगा लहराना है
पीएम मोदी ने कहा कि कल 7 अगस्त को देश में नेशनल हैंडलूम-डे मनाया जाएगा। पीएम ने याद दिलाया कि 9 अगस्त को ऐतिहासिक क्विट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। इसी तर्ज पर आज देश कह रहा है कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद इंडिया छोड़ो। इस बार भी हमें हर घर तिरंगा लहराना है। पीएम ने कहा कि मैं देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान करता हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में मध्यम वर्ग का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस साल आयकर बढ़ने वालों की संख्या 16 फीसदी बढ़ी है। देश में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है।
सीएम शिवराज सिंह मुख्य अतिथ रहे
मध्य प्रदेश के विदिशा में सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ रहे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की एक नई गंगा बह रही है। मैं मध्यप्रदेश के सभी भाई-बहनों को रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए हृदय से बधाई देता हूँ।
सरकार-सरकार में फर्क होता है
सीएम ने कहा कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। 2009 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मध्यप्रदेश को ₹632 करोड़ का रेलवे बजट दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2023-24 में प्रदेश को ₹13 हजार 607 करोड़ का रेलवे बजट मिला है।
स्टेशनों पर दी जाएंगी यह सुविधाएं
-प्लेटफार्म पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट की सुविधा
-स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा
-स्टेशन पर स्वचालित सीढियां बनाई जाएंगी
-बेहतर लाइट की व्यवस्था की जाएगी
-पार्किंग की सुविधा में सुधार किया जाएगा
-स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल
-रूफ प्लाजा की व्यवस्था की जाएगी
-रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा
संत हिरदाराम नगर पर मिलेंगी यह सुविधाएं
-यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म
-उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड
-दिव्यांग फ्रेंडली अप्रोच रोड
-मल्टीलेवल पार्किंग
-दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं
-प्रतीक्षालय
-अच्छे कैफेटेरिया और खानपान की सुविधाएं
यह भी पढ़ें-
Cricketer Salary Hike: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सैलरी में 4 गुना बढ़ोत्तरी, किसे मिलेगी कितनी सैलरी
Jammu Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भुठभेड़, लोगों को दूर रहने की सलाह
Jammu Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भुठभेड़, लोगों को दूर रहने की सलाह
mp news, pm modi, pm narendra modi, railway station redevelopment program, railway stations, cm shivraj singh chouhan in vidisha, vidisha news, railway station news