Image Source: Twitter@BJP
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले से गुजरात के केवडिया के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर केवडिया से रीवा के लिए रवाना करेंगे। शुभारंभ समारोह का आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा। समारोह के दौरान नुक्कड़ नाटक ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि, रीवा समेत देश के कई शहरों से Statue of Unity तक 8 ट्रेनें चलेंगी। इन सभी ट्रेनों को पीएम मोदी कल हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर करेंगे रीवा से केवड़िया ट्रेन को रवाना।
एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 17 जनवरी को होगा।
शुभारंभ समारोह रीवा रेलवे स्टेशन में भी होगा आयोजित।
RM… https://t.co/Nq3IKl5OmQ#JansamparkMP pic.twitter.com/1CMDinXxvP— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) January 15, 2021
दरअसल गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास स्थित केवडिया (Kevadia) गांव पास ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) है। अब इस गांव तक रेलवे लाइन पहुंचाने की पहल की जा रही है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को सुबह 11 बजे यहां रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ रीवा और वाराणसी समेत देश के कई स्थानों से केवडिया के लिए चलने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर पीएम मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गुजरात से संबंधित कई अन्य रेल परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। PMO ने कहा, मोदी नए ब्रॉड गेज लाइन का उद्घाटन करने के साथ-साथ दाभोई, चांदोद और केवडिया में नए स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेन केवडिया को रीवा, वाराणसी, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, दादर, चेन्नई, प्रतापनगर से जोड़ेंगी।