Advertisment

MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

MP Election 2023: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र

भोपाल। MP News: विधानसभी चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में दिग्गजों के दौरे भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज यानि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे चित्रकूट में तुलसी पीठ आश्रम जाएंगे। सुबह 11:45 मिनिट पर वे दिल्ली से खजुराहों पहुंचेंगे। जानें मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम।

Advertisment

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से खजुराहो पहुंचेंगे।

खजुराहो से चित्रकूट के लिए 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होंगे।

दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे।

1.45 बजे रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे।

सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

2.25 बजे कार से विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम पहुंचेंगे।

विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।

3 बजकर 15 मिनट पर कार से तुलसीपीठ पहुचेंगे।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेंगे।

10 मिनट तक जगद्गुरु से विशेष चर्चा करेंगे।

3 बजकर 20 मिनट पर किताब का विमोचन करेंगे।

4 बजकर 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से तीन दिवसीय दौरे पर

चुनाव के नजदीक होते ही एमपी में अमित शाह फिर से सक्रिय होंगे। वे कल यानि 28 अ​क्टूबर से तीन दिवसीय एमपी दौरे पर रहेंगे। यानि 28, 29 और 30 अक्टूबर को एमपी के में उनके ताबड़तोड़ कार्यक्रम होंगे। यहां आकर वे एमपी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।इसी के साथ हर संभाग में अमित शाह बैठक करेंगे। इसी के साथ चुनाव को लेकर बड़े पदाधिकारी के साथ रणनीति भी बनाएंगे।

mp news, pm modi mp visit, mp election 2023, chitrakoot news

mp hindi news pm modi mp visit MP election 2023 pm modi chitrakut visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें