Advertisment

MP News: 25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, ये नेता करेंगे आगवानी, रूट्स रहेंगे डायवर्ट, ये है नया ट्रेफिक प्लान

MP News: 25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, ये नेता करेंगे आगवानी, रूट्स रहेंगे डायवर्ट, ये है नया ट्रेफिक प्लान

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: पीएम मोदी का MP दौरा, राजधानी भोपाल में करेंगे रोड शो, शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन

भोपाल। PM Modi MP Visit: देश के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं। भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले बीजेपी महाकुंभ में शामिल होने के लिए उनका आगमन हो रहा है। आपको बता दें बीते दिनों से शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भोपाल में होना है।

Advertisment

भोपाल के जंबुरी मैदान में होगा कार्यक्रम

आपको बता दें भोपाल के जंबूरी मैदान में 25 सितंबर को बीजेपी का महाकुंभ होना है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे। अगर आप इस दिन कहीं जरूरी काम से जा रहे हैं या फिर समय से पहले पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें यहां पर कुछ जगह पर रूट को डायवर्ट किया गया है। भोपाल ट्रेफिक पुलिस द्वारा इसके लिए नया प्लान तैयार किया गया है। जिसके अनुसार आप अपना रूट तय कर सकते हैं।

ये नेता करेंगे पीएम का स्वागत

आपको बता दें 25 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एमपी आएंगे। जहां वे राजधानी में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। इसमें तीन मंत्री पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। जिसमें राजाभोज पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अगवानी करेंगेा। तो वहीं हेलीपैड पर मंत्री भूपेंद्र सिंह पीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मंत्री विश्वास सारंग पीएम का स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जंबुरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था जारी की है। यह व्यवस्था जंबुरी मैदान और आसपास के इलाके में शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।

Advertisment

इस दौरान बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चैराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा। पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोंल पम्प तक मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा।

यह रहेगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था

इस दौरान वैकल्पिक मार्ग अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

भारी वाहन डायवर्सन

भोपाल शहर की ओर आने वाले भारी वाहन भोपाल से नजदिकी बॉडर विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, अष्टा, व्यावरा, बैरसिया से भारी वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा।

Advertisment

यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बस, वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकरपुर, लांबाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाइंट का उपयोग करते हुए बसें जंबूरी मैदान पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। इसी प्रकार राजगढ़ (ब्यावरा), ग्वालियर, चम्बल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे। कार्यक्रम में रीवा, शहड़ोल, सागर रायसेन की ओर से आने वाले सभी वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर से जंबूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बसें जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे। होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से होशंगाबाद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स, बडखेडा पठानी होकर सेण्ट जेवियर के पीछे बस पार्किग में पार्क करेंगे। जबलपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन 11 मील, खजूरी कला जोड से बाये मुडकर एसओएस रोड होकर जम्बूरी मैदान पार्किग में पार्क करेंगे।

पासधारी वाहनों के लिए यह व्यवस्था

गोंविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। मीडिया के लिए गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे।

यात्री बसों का डायवर्सन ऐसा रहेगा

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चैराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

Advertisment

PM Modi MP Visit, MP news, mp news in hindi, breaking news, bhopal route divert, 25 sep bhopal route divert plane, bhopal traffic police

Breaking News mp news in hindi MP news pm modi mp visit Bhopal Traffic police Bhopal Route Divert 25 sep bhopal route divert plane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें