ग्वालियर। MP News: विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी एमपी में दौरे पर दौरे कर रहे हैं। आज वे ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे। उनके साथ CM शिवराज सिंह, राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहेंगे।
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस में होंगे शामिल
आपको बता दें ग्वालियर स्कूल के किले से सिंधिया स्कूल से 125 वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी शामिल होंगे। आज शाम 4:30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे। जहां करीब 2 घंटे तक वे यहां पर मौजूद रहेंगे। 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे। उनके साथ CM शिवराज सिंह, राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।
दतिया से कांग्रेस को लग सकता है झटका
कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी में कई नेताओं के बगावती तेवर शुरू हो गए हैं। पार्टी द्वारा इन नेताओं के टिकट काटने की वजह से विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि आज दतिया से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के अनुसार दामोदर सिंह यादव पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष हैं दामोदर यादव
सूत्रों के अनुसार आज दतिया से दामोदार यादव कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। आपको बता दें दामोदर यादव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। जो दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। वे दूसरी लिस्ट में भी टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज हैं। आपको बता दें पिछड़ा वर्ग के लिए प्रदेशभर में 126 टिकट मांगे थे। ऐसी खबर आ रही है जब दोपहर में कांग्रेस कार्यालय पहुँच कर इस्तीफा सौंप सकते हैं।
MP News, mp election 2023, PM Modi MP visit, Scindia school foundation day program, Datia Congress news, damodar singh yadav, hindi news, bansal news