Advertisment

MP News: पीएम जनमन में नाम कमाने वाला अफसर सस्पेंड, मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, वायरल वीडियो बना वजह

MP News: PM Janman में देशभर में सबसे ज्यादा आवास बनाने वाले अफसर को शिवपुरी में किया गया सस्पेंड, मंत्री प्रह्लाद पटेल की नाराज़गी पड़ी भारी

author-image
Ashi sharma
mp shivpuri news

mp shivpuri news

MP News: मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पीएम जनमन योजना में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जनपद सीईओ गिरिराज शर्मा को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। वजह बनी राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की नाराजगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

बिना मंजूरी के कर दिया वृक्षारोपण, मंत्री हुए नाराज

जानकारी के मुताबिक, मंत्री के तय कार्यक्रम के दौरान सीईओ गिरिराज शर्मा ने बिना पूर्व अनुमति और विभागीय गाइडलाइन के खिलाफ जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर डाला। नियम के अनुसार 20 जून के बाद ही यह कार्य किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने आयोजन कर डाला और आमजन को भी इसमें आमंत्रित कर लिया।

वहीं, इस कार्यक्रम की कवरेज मीडिया में आई, जिससे गलत संदेश गया और विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा। इसी को आधार बनाकर भोपाल से निलंबन आदेश जारी कर गिरिराज शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- लड़की की आवाज बनाकर करता था इंटिमेट बातें, NRI से की 2.68 करोड़ की ठगी, वीडियो कॉल ने खोल दी पोल

Advertisment

पीएम जनमन में देश में टॉप प्रदर्शन के बावजूद कार्रवाई

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरिराज शर्मा उन्हीं अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत पूरे देश में सबसे ज्यादा आवास बनवाए। शिवपुरी और पोहरी जनपदों में 8000 से ज्यादा घर बन चुके हैं, खासतौर से सहरिया आदिवासी समुदाय के लिए विशेष कालोनियां तैयार की गई हैं।

इन उपलब्धियों की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मोहन यादव और राज्यपाल तक कर चुके हैं। उन्होंने खुद हितग्राहियों से संवाद कर योजना के असर को जाना। बावजूद इसके, एक वायरल वीडियो और बिना अनुमति कार्यक्रम के चलते इस अधिकारी पर कार्रवाई होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

वायरल वीडियो से मंत्री भी विवादों में

बताते चलें कि पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी एक मांग पत्र को "भीख" बताने वाले बयान पर उनकी आलोचना हुई थी। इस बार देवपुरा ग्राम पंचायत में जलगंगा अभियान के तहत उनके दौरे के दौरान उनकी नाराजगी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चांदी की कीमत में जोरदार उछाल: इंदौर में 1800 रुपए चढ़कर 96,200 रुपए किलो पहुंची, सोना टिका रहा

mp news in hindi mp government news गिरिराज शर्मा सस्पेंड शिवपुरी सीईओ सस्पेंशन प्रह्लाद पटेल वीडियो पीएम जनमन आवास योजना Viral video Shivpuri CM Mohan Yadav PM Janman पंचायत मंत्री विवाद पंचायत अफसर निलंबन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें