कटनी। जिले में 18 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मी नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों को नियमित करने का आदेश जारी कर दिया, लेकिन स्थानीय नगरपालिक निगम के द्वारा लोगों को नियमित क्यों नहीं किया जा रहा है।
शहर में गंदगी का अंबार
सफाई कर्मियों का नियमितिकरण नहीं होने से उन्होने शहर में साफ सफाई का काम बंद कर दिया, जिससे चारो तरफ गंदगी ही गंदगी फेल चुकी है। अगर प्रदेश सरकार जल्द ही निर्णय नहीं लेती है, तो गंदगी के चलते शहर के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पढ़ेंगा।
स्वच्छता के नाम पर लगा रहे झाड़ू
कांग्रेस नेता राजेश जाटव ने कहा कि कमिश्नर व महापौर के साथ जन प्रतिनिधियो द्वारा जगह जगह स्वच्छता के नाम पर झाड़ू लगाई जा रही है। जिससे नाराज होकर सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए हैं।
सफाई कर्मियों ने मांग की है कि जब तक कटनी नगर निगम नियमितिकरण नहीं करेगा, तब तक शहर में साफ सफाई काम बंद रहेगा और अनिश्चित धरने पर बैठे रहेंगे। फिलहाल अब देखना होगा कि नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों को लेकर क्या कदम उठाता है।
ये भी पढ़ें:
Kaam Ki Baat: दो हजार के नोट बदलने का अंतिम मौका, कल और परसों ही बदल पाएंगे नोट
MP News, Safai workers indefinite strike, Katni Municipal Corporation, Katni News, Bansal News