/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/jitu-3.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का सोमवार को विस्तार हुआ.... कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत ने राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली....समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल भी हुए....रामनिवास रावत ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया, इसलिए रिकॉर्ड में वो कांग्रेस के ही विधायक हैं... उनके मंत्री बनने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निशाना साधा है... जीतू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा- ये परंपरा है कि सरकार और विपक्ष अलग होते हैं, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस विधायक को ही मंत्री पद की शपथ दिला दी... यह लोकतंत्र और संविधान का प्रमाणिक अपमान है... जबकि, कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत की विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए हमने विधानसभा अध्यक्ष के सामने आधार और प्रमाणिकता के साथ प्रतिवेदन दिया था... बीजेपी बार-बार खरीद-फरोख्त और दलबदल की राजनीति का अपराध कर रही है... बहरहाल कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद अब रामनिवास रावत के विधायकी से जल्द इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us