नरेंद्र पटेल, अनूपपुर। प्रदेश के अनूपपुर जिले के एक गांव में जंगली हाथियों का एक समूह घुस गया है। हाथियों के घुसते ही गांव में दहशत का माहौल है। यहां के कुछ ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़कर सामाजिक स्थानों पर चले गए हैं। मामला अनूपपुर जिले के अनूपपुर जिले के तराई क्षेत्रों का है। यहां के जंगली हाथियों की दस्तक से दहशत का माहौल है। अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत टांकी बीट के जंगल में करीब 40 हाथियों के समूह की आमद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 39 हाथियों के समूह ने सोमवार को मध्य रात्रि में छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल के भौंता उसाड होते हुए मध्यप्रदेश की सीमावर्ती जंगल में प्रवेश किया है। पिछले दिनों अनूपपुर जिले के बिजुरी थानांतर्गत वेलगांव पंचायत में 07 हाथियों के समूह ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल कर मार डाला था। टांकी बीट के आसपास कई गांव है इसलिए कोतमा वन परिक्षेत्र क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने आम आदमियों से जंगल की तरफ न जाने व रात को घरों से बाहर न जाने की अपील भी की है। साथ ही तराई जंगली क्षेत्र में रहवासियों को दूसरी जगह पहुंचा दिया गया है। इसके आलावा ग्रामीणों ने रात में हाथियों से बचने के लिए आग जला कर रही है।
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा: CM फडणवीस के पास गृह मंत्रालय, शिंदे को शहरी विकास और अजित पवार को फाइनेंस
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने...