Advertisment

MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान

सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक मंच पर दिखाई दे सकते हैंं। बजरंग इन दोनों को एक साथ लाने की तैयारी में हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: एक मंच पर साथ आएंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री और पं. प्रदीप मिश्रा, क्या है संगठन का बड़ा प्लान

भोपाल। MP News: सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक साथ एक मंच पर दिखाई दे सकते हैंं। जी हां बजरंग इन दोनों चर्चित चेहरों को एक साथ मंच पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर संगठन की कोशिश दोनों को शामिल करने की है।

Advertisment

इन बयानों के आधार पर बजरंग दल में शामिल करने की तैयारी

आपको बता दें करीब 4 महीने पहले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने अपनी कथा के दौरान विवाहित हिंदुओं को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दुओं को तीन से चार बच्चे पैदा करना चाहिए।

उनमें से दो को हिंदू धर्म और भगवान राम की सेवा में लगा देना चाहिए। तो वहीं सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradit Mishra) ने एक कथा में कहा था कि एक कथा के दौरान कहा था कि सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर परिवार के एक बेटे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) या बजरंग दल (Bajrang Dal) में जाना चाहिए।

बजरंग दल का दावा

दोनों धर्म गुरूओं द्वारा दिए गए बयानों को देखते हुए बजरंग दल इन्हें भोपाल में 17 सितंबर को होने वाले प्रस्तावित बजरंग दल की हिंदू शौर्य जागरण सभा (Hindu Shourya Jagran Sabha) के मंच पर लाने की कोशिश में है। दल का दावा है कि 17 सितंबर को भोपाल में दोनों संबोधित करेंगे।

Advertisment

कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा संगठन में शामिल होने को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं दिया गया है। पर इन दोनों धर्म गुरूओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर संगठन इन्हें शामिल करने का प्रयास किए जाने की चर्चा है।

विहिप का प्लान, जरूरी नहीं है बजरंग दल की सदस्यता लेना

सूत्रों के अनुसार विहिप का मानना है कि कई जगह देखने में आया है हिंदू समाज पर हमले होते हैं, तो जिहादी आकर 50 लोगों को कब्जे में कर लेते हैं। वे 50 लोग डर जाते हैं। उन्हें लगता है कि बजरंग दल आ जाएगा तो हमें संभाल लेगा। हम इस मनोस्थिति से समाज को निकालना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि लोगों को बजरंग दल की आवश्यकता ही न पड़े। हर घर से बजरंगी निकले। हर घर में कोई न कोई बजरंगी हो। इसमें ये भी जरूरी नहीं है कि वह बजरंग दल की सदस्यता ले, लेकिन उसकी विचारधारा जरूर बजरंग दल की हो।

mp news, pandit dhirendra shastri, pandit pradip mishra, bajrang dal, Hindu Shourya Jagran Sabha

Advertisment
MP news bajrang dal Pandit Dhirendra Shastri Hindu Shourya Jagran Sabha pandit pradip mishra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें