Advertisment

पटेलनगर से आईबीडी कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश: ओरिएंटल कॉलेज की बसों की सड़क किनारे पार्किंग होगी बंद

MP News: एमपी सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने भोपाल की आईबीडी कॉलोनी की सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Rohit Sahu
पटेलनगर से आईबीडी कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश: ओरिएंटल कॉलेज की बसों की सड़क किनारे पार्किंग होगी बंद

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने भोपाल की आईबीडी कॉलोनी की सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क को चौड़ा भी किया जाएगा। यह कार्रवाई ओरिएंटल कॉलेज और एनआरआई कॉलेज द्वारा आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण के मद्देनज़र की जा रही है।

Advertisment
कॉलोनीवासियों ने की थी शिकायत

पटेलनगर से आईबीडी कॉलोनी के बीच रोड पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर कॉलोनी के रहवासियों ने राज्यमंत्री कृष्णा गौर से मुलाकात की। उन्होंने राज्यमंत्री को बताया कि ओरिएंटल कॉलेज और एनआरआई कॉलेज के अतिक्रमण के कारण कॉलोनी की ढाई हजार से अधिक आबादी को आवागमन में समस्या हो रही है। राज्यमंत्री गौर ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एसडीएम एल.के. खरे को सड़क का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह संबंधित सभी पक्षों और अधिकारियों के साथ मीटिंग में चर्चा कर रहवासियों की समस्या का समाधान करेंगी।

ओरिएंटल कॉलेज की बसों की पार्किंग पर रोक

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने ओरिएंटल कॉलेज को निर्देश दिए हैं कि वह सड़क किनारे बसों की पार्किंग करना तुरंत बंद करे। उन्होंने कहा कि कॉलेज की बसों को सड़क पर पार्क करने से आवागमन बाधित होता है, जो एक गंभीर समस्या है।

यह भी पढ़ें: Budhni: भारी पड़ी बगावत या किरार वोटर की दूरी बनी जीत के कम अंतर की वजह, जानें

Advertisment

मंत्री गौर ने आगे कहा कि रायसेन रोड से प्रारंभ होकर आईबीडी कॉलोनी होते हुए खजूरी कलां को जोड़ने वाले रोड की चौड़ाई 18 मीटर है और यह सड़क मास्टर प्लान में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क पर किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भोपाल की लड़कियां संभागीय खो-खो चैंपियन: फाइनल मुकाबले में भोपाल ने सीहोर को हराया, विधायक रघुवंशी ने बांटे पुरस्कार

bhopal news Bhopal Encroachment ORIENTAL एवं NRI COLLEGE BHOPAL का अतिक्रमण हटाने के निर्देश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें