भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की अपील, ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी’, आज से 19 दिसंबर तक “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा मनाएंगे’. अभियान में पुरुष वर्ग की भूमिका ज्यादा अहम है : CM. ‘पुरुष अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाए’, इससे समाज में फैले नकारात्मक दृष्टिकोण को चुनौती दे सकते हैं’, ‘जो महिलाओं के प्रति हिंसा का मुख्य कारण है’, ‘लड़कों को सिखाना होगा बेटियों का सम्मान करना’, माता-बहनों को सुरक्षित रखें और उनकी चिंता करें’.