Advertisment

MP News: जमानत पर जेल से बाहर आईं निशा बांगरे, टिकट कटने के डर से कार्यालय पहुंचे ये BJP विधायक

MP News: जमानत पर जेल से बाहर आईं निशा बांगरे, टिकट करने के डर से कार्यालय पहुंचे ये BJP विधायक

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर PM, 5 अक्टूबर को प्रियंका गांधी का एमपी दौरा, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल। MP News: एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चुनावी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी के कई विधायक टिकट करने के डर से बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हैं। तो वहीं अपनी इस्तीफे की माग को लेकर बीते दिनों पुलिस हिरासत में गईं निशा बांगरे जमानत पर जेल से बाहर आ गई हैं।

Advertisment

देर रात जेल से रिहा हुई निशा बांगरे

डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे चुकी निशा बांगरे का देर रात जमानत मिल गइ है। जिसके बाद वे जेल से रिहा हो गई हैं। आपको बता दें बीते दो दिन पहले पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया था। पैदल यात्रा के जरिए वे भोपाल अपने सर्मथकों के साथ पहुंची थीं।

20 से ज्यादा बीजेपी विधायकों के कट सकते हैं टिकट

एमपी में बीजेपी द्वारा चौथी सूची जारी होने के बाद अब ये माना जा रहा है कि यहां 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं। आपको बता दें BJP की चौथी सूची के बाद विधायको में बेचैनी बढ़ गई है। तो वहीं अब पांचवीं सूची में 20 से ज्यादा विधायकों के कट टिकट सकते हैं। चौथी सूची के बाद भी टिकट के इंतजार में 67 विधायक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कई विधायकों की विधानसभा सीट बदली जा सकती है। कई विधायक बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे हैं। जिसमें मंत्री ओपीएस भदौरिया, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय शामिल हैं। सभी विधायकों प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

MP News, mp breaking news, mp election 2023, mp hindi news, mp political news

Advertisment
MP Breaking News MP news mp hindi news mp political news MP election 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें