MP News: मध्यप्रदेश के नए मंत्रियों के लिए गृह विभाग ने 20 नये वाहन तैयार किए हैं। ये सारे वाहन इनोवा क्रिस्टा हैं। इसके साथ ही 14 और ऐसी ही गाड़ियां खरीदने का प्रस्ताव है।
नये वाहन उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी
अगर नये वाहन नहीं आ पाते हैं तो 20 के अलावा मंत्रियों को फिलहाल पुराने वाहनों से ही सफर करना पड़ेगा, जो कि करीबन 1-8 साल पुराने होंगे।
आपको बताते चलें गृह विभाग ने 20 वाहन पिछले साल ही खरीदी थीं। सबसे पहले यह गाड़ियां नये मंत्रियों को दी जाएंगी।
स्टेट गैराज के अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी कि मंत्रियों को वाहन उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी है।
शपथ ग्रहण प्रोग्राम में मिलेंगी गाड़ियां
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शुरुआत में कितने मंत्री बनेंगे, लेकिन सभी नई गाड़ियों के साथ-साथ पुरानी गाड़ियों को भी अच्छी तरह से दुरुस्त कराया गया है।
जहां पर मंत्रियों का शपथ ग्रहण प्रोग्राम होगा, वहीं पर उन्हें सरकारी वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मंत्री नई गाड़ियों की करते हैं मांग
आपको बताते चलें कि मंत्रियों का वाहन 1 लाख 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद बदलने का नियम है।
2023 के पहले खरीदे गए वाहनों में सारी इनोवा क्रिस्टा और एक सफारी है।
1 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल जाने के बाद भी ये गाड़ियां अच्छी कन्डिशन में है, लेकिन मंत्री नई गाड़ियों की मांग करते रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछली सरकार में कुछ मंत्रियों ने तो गाड़ियों के लिए नोटशीट भी लिखी थी।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह