Advertisment

MP News: उज्जैन पहुंची नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा, अयोध्या में श्री राम मंदिर में होंगे स्थापित, क्यों खास है नर्मदेश्वर शिवलिंग

MP News: उज्जैन पहुंची नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा, अयोध्या राम मंदिर में होंगे स्थापित, क्यों खास है नर्मदेश्वर शिवलिंग

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: उज्जैन पहुंची नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा, अयोध्या में श्री राम मंदिर में होंगे स्थापित, क्यों खास है नर्मदेश्वर शिवलिंग

उज्जैन। MP News: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। यहां पर स्थापित होने वाली प्रतिमाओं की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Advertisment

यहां पर स्थापित होने वाले ओकालेश्वर के नर्मदेश्वर शिवलिंग की यात्रा (Narmdeshwar Mahadev Shivling Yatra) भी दो दिन बाद अयोध्या पहुंच जाएगी। इसी क्रम में आज ये नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा उज्जैन पहुंची है। जहां भक्तों ने बड़ी संख्या में नर्मदेश्वर शिवलिंग के दर्शन किए।

22 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा

खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से विशाल नर्मदेश्वर शिवलिंग अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। भगवान श्रीराम की नगरी में बन रहे रामलला के मंदिर में स्थापित होने इस शिवलिंग की यात्रा 18 अगस्त को नर्मदेश्वर से शुरू हुई थी। जो 23 अगस्त यानि आज से चार दिन बाद अयोध्या पहुंचेगी।

​नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा में संत शामिल

आपको बता दें इस नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत शामिल हुए हैं। आज उज्जैन पहुंची इस यात्रा का महाकाल की नगरी में भव्य स्वागत ​हुआ। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।

Advertisment

इसलिए खास हैं ओंकारेश्वर के नर्मदेश्वर शिवलिंग

ओकारेश्वर के नर्मदेश्वर शिवलिंग (Narmdeshwar Mahadev Shivling) हर मायने में खास हैं। मां नर्मदा के भाव में बहकर एक साधारण पत्थर शिवलिंग का रूप ले लेता है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार नर्मदा से निकले शिवलिंग रूपी पत्थर को प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें नर्मदेश्वर महादेव कहा जाता है। इतना ही नहीं शिव पुराण के अनुसार नर्मदा का हर कंकर शंकर हो जाता है। मां नर्मदा का वेग अत्यधिक तेज होता है। अखिल ब्रह्मांड में नर्मदा एकमात्र ऐसी नदी है, जिसके जल में गुण विद्यमान है।

खंडवा जिले में स्थित है ओकारेश्वर

खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से विशाल नर्मदेश्वर शिवलिंग अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। यह माना जाता है कि नर्मदा से निकले शिवलिंग रूपी पत्थर को प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है और इन्हें नर्मदेश्वर महादेव कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ये नरसिंह कुंड से प्रकट हुए थे।

राम की नगरी अयोध्या में सजेगा शिवलिंग, उज्जैन पहुंची नर्मदेश्वर यात्रा

18 अगस्त को 22 अगस्त को श्रीराम अयोध्या पहुंचेगी। हमारी सनातन संस्कृति का भगवान शंकर की पंचदेव उपासना की गई है। चारों ओर प्रकोटों में एक में भगवान शंकर रहेंगे। नर्मदेश्वर शिवलिंग अयोध्या राम मंदिर में स्थापित होंगे। इसी के चलते ओंकारेश्वर से नर्मदेश्वर की शिवलिंग यात्रा उज्जैन पहुंची है। जहां के भारत माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यहां से भव्य शोभायात्रा यात्रा रवाना होगी। इसके बाद 22 अगस्त को अयोध्या नर्मदेश्वर शिवलिंग पहुंचेगी।

Advertisment

MP News, MP Ujjain News, Narmdeshwar Mahadev Shivling Yatra, Narmdeshwar Mahadev Shivling, नर्मदेश्वर शिवलिंग यात्रा, नर्मदेश्वर शिवलिंग, अयोध्या राम मंदिर

MP news mp ujjain news Narmdeshwar Mahadev Shivling Narmdeshwar Mahadev Shivling Yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें